India vs USA Probable Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप ए की दो अजेय टीमों के बीच मुकाबला है। भारत और यूएसए के बीच न्यूयॉर्क में मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों ने अपने पहले दो-दो मैचों में जीत दर्ज की है। भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया, जबकि यूएसए ने कनाडा और पाकिस्तान को हराया है। दोनों के बीच सुपर 8 का टिकट कटाने की होड़ लगी होगी। यही कारण कि मैच दिलचस्प होगा। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
सबसे पहले बात भारतीय टीम की करें तो टीम दो मुकाबले जीत चुकी है और दोनों में सेम इलेवन के साथ उतरी है। ऐसे में तीसरा मैच भी टीम बिना किसी बदलाव के खेलने उतरेगी। हालांकि, शिवम दुबे की फॉर्म चिंता का विषय है, लेकिन टीम मैनेजमेंट अभी उनको एक या दो मौके दे सकता है। ऐसे में संजू सैमसन को अपनी बारी का इंतजार करना होगा।
भारत की संभावित XI
- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
- सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या
- रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह
यूएसए की टीम ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने पहले दो मुकाबले जीते हैं। ऐसे में टीम के हौसले बुलंद होंगे, क्योंकि उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को भी हराया था। हालांकि, टीम में बदलाव की गुंजाइश कम ही नजर आ रही है, क्योंकि यूएसए की प्लेइंग इलेवन सेटल नजर आ रही है। पिछले मैच में एक बदलाव हो चुका है तो यहां टीम अपनी सेम इलेवन के साथ उतरना पसंद करेगी।
USA की संभावित XI
- स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर)
- एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार
- कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह
- नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर और अली खान।
इसे भी पढ़ें –
- Acer AMG Gaming Laptop : Acer ने भारत में कम बजट में लॉन्च किया ALG गेमिंग लैपटॉप, देखें कीमत से लेकर फीचर तक जरूरी डिटेल्स
- SBI vs HDFC Bank बैंक में ₹10 लाख की एफडी पर 5 साल में आपको कहां ज्यादा रिटर्न मिलेगा? चेक कैलकुलेशन
- AUS vs NAM Playing 11 : सुपर-8 में कल अपनी जगह पक्की करने उतरेगा आस्ट्रेलिया, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11