Indian Railway Rules: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो इन नियमों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. जानते इन रूल्स के बारे में.
Indian Railway Rules: ट्रेन आम लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा है. देश की एक बेहद बड़ी आबादी हर दिन ट्रेन से सफर करती है. ऐसे में सफर के दौरान आपको किसी तरह की परेशानी ने हो इसके लिए रेलवे के नियमों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है.
इसमें ट्रेन में रात के सफर के दौरान मिलने वाली सुविधाओं से लेकर मिडिल बर्थ के नियम शामिल हैं. जानते हैं इस बारे में.
रेलवे के नियमों के मुताबिक, रात में 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही कोई व्यक्ति अपनी बर्थ पर सो सकता है. इसके अलावा दिन के वक्त मिडिल और लोअर बर्थ पर कोई भी यात्री बैठ सकता है.
रात के वक्त तेज आवाज में गाना सुनना और जोर-जोर से बातें करना मना होता है. ऐसा करने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है.
रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टीटीई किसी भी यात्री का टिकट चेक नहीं कर सकता है. यह नियम इसलिए बनाया गया है ताकी इससे यात्री की नींद में किसी तरह की खलल न पड़े.
ट्रेन में यात्रा के दौरान किसी भी तरह के ज्वलनशील केमिकल, पटाखे, तेजाब, गैस सिलेंडर और स्टोव ले जाने की मनाही होती है.
अगर आप यात्रा के दौरान बिना किसी कारण के चैन खींचते पाए जाते हैं तो ऐसे में आपको तगड़े जुर्माने के साथ-साथ जेल भी हो सकती है. ट्रेन की चेन केवल आपात स्थिति में ही खींची जा सकती है.
इसे भी पढ़े-
- Suryakumar Yadav: विस्फोटक शतक ठोक सोशल मीडिया पर छाए सूर्या, रोहित भी हुए सूर्या के मुरीद
- PNB Bank ने जारी किया अलर्ट! एक महीने बाद बंद हो सकता है इन ग्राहकों का खाता, जल्दी देखें अलर्ट
- Senior Citizen FD Rates: जल्दी से करालें FD, इन 10 बैंकों में 3 साल की FD पर मिल रहा तगड़ा ब्याज