Indian Railways New Time Table: एक जुलाई से ट्रेनों की नई समय सारणी लागू हो जाएगी। इसी के साथ पैसेंजर ट्रेनों का विशेष दर्जा खत्म करते हुए इनका संचालन पुराने नंबर से किया जाएगा। उत्तर रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
Indian Railways New Time Table: एक जुलाई से ट्रेनों की समय सारणी बदल जाएगी। कोरोना महामारी के दौरान जिन पैसेंजर ट्रेनों को विशेष दर्जा दिया गया था, वह भी खत्म हो जाएगा। इन ट्रेनों का संचालन पुराने नंबरों से किया जाएगा। मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल मुख्यालय पर इसके लिए बैठकों का दौर और नई समय सारणी को लेकर मंथन शुरू हो गया है। कुछ ट्रेनों का छोटे स्टेशनों पर ठहराव खत्म होगा तो कुछ ट्रेनों का ठहराव बढ़ाए जाने की भी तैयारी है।
रेलवे साल में दो बार ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव करता है। इस बार जुलाई में बरेली होते हुए गुजरने वाली अप-डाउन 152 ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया जाना है। कुछ ट्रेनों की गति भी बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है। जून के अंत तक नई समय सारणी तैयार करके एक जुलाई से इसे लागू किया जाना है। मुरादाबाद मंडल के डीआरएम आरके सिंह ने बताया कि नई समय सारणी को लेकर कमेटी काम कर रही है। ज्यादातर ट्रेनों के समय में दो से 15 मिनट तक का बदलाव हो सकता है।
पैसेंजर ट्रेनों का विशेष दर्जा होगा खत्म
इधर, एक जुलाई से पैसेंजर ट्रेनों का विशेष दर्जा खत्म करते हुए इनका संचालन पुराने नंबर से किया जाएगा। उत्तर रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे की अधिसूचना भी जल्द जारी होने की उम्मीद है। इससे किराया भी घटेगा और यात्रियों को राहत मिलेगी।
कोरोना काल के बाद बरेली-दिल्ली-बरेली पैसेंजर का संचालन नए नंबर 04303/04304 से शुरू किया गया था। इस ट्रेन का संचालन अब 54075/54076 नंबर से किया जाएगा। 04377/04378 बरेली-अलीगढ़-बरेली पैसेंजर 54353/54354 नंबर से संचालित की जाएगी। 04375/04376 अलीगढ़-बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर को पुराने नंबर 54351/54352 नंबर से चलाया जाएगा।
बरेली सिटी-पीलीभीत, बरेली-टनकपुर, बरेली-काशीपुर, बरेली-लालकुआं, विशेष ट्रेनों को पुराने नंबरों से संचालित किया जाएगा। इज्जतनगर रेल मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से अभी नोटिफिकेशन जारी होना है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Also Read-
- Train ticket refund rules: ट्रेन की कंफर्म टिकट को कैंसिल करने पर कितना मिलता है रिफंड?
- Post Office की स्कीम में करें 5 लाख का निवेश, बदले में मिलेंगे 10 लाख से ज्यादा, कुछ महीनों में डबल हो जाएगा पैसा, जानें
- Post Office Superhit Scheme: हर महीने जमा करें 5000 रुपये, मिलेंगे 8 लाख रुपये, यहां जानें पूरी स्कीम