Home News WTC 2023-25 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल हुआ जारी, यहाँ देखे...

WTC 2023-25 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल हुआ जारी, यहाँ देखे शेडूल लिस्ट

0
WTC 2023-25 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल हुआ जारी, यहाँ देखे शेडूल लिस्ट

WTC 2023-25 Schedule। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के फाइनल मुकाबले का आज यानी 11 जून को आखिरी दिन है। भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया(IND VS AUS) के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर ये मुकाबला खेल रही है। पिछले साल भारत को न्यूजीलैंड(IND AND NZ) से पहले संस्करण में हार झेलनी पड़ी थी।

WTC 2023-25 Schedule LIST। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के फाइनल मुकाबले का आज यानी 11 जून को आखिरी दिन है। भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया(IND VS AUS) के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर ये मुकाबला खेल रही है।

इसे भी पढ़ें – WTC फाइनल हारने के बाद, टीम इंडिया ने लिया बड़ा एक्शन अचानक बदल दिया टीम का कप्तान

पिछले साल भारत को न्यूजीलैंड(IND VS NZ) से पहले संस्करण में हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में ये दूसरे संस्करण में भारतीय टीम को जीत की आस है।

इस बीच भारतीय टीम के अगले संस्करण में होने वाली सीरीज को लेकर शेड्यूल सामने आया है। बता दें कि साल 2023 से लेकर 2025 में होने वाले फाइनल तक टीम इंडिया कुल 6 सीरीज और 19 टेस्ट मैच खेलेगी।

WTC 2023-25 के लिए सामने आया भारतीय टीम का शेड्यूल

दरअसल, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25 Schedule) के शेड्यूल का एलान हो चुका है। भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड(ENG), न्यूजीलैंड(NZ) और बांग्लादेश(BAN) की मेजबानी करने के अलावा वेस्टइंडीज(WS), ऑस्ट्रेलिया(AUS) और साउथ अफ्रीका(SA) का दौरा करेगी। टीम इंडिया 10 मैच अपनी सरजमीं पर तो 9 मैच विदेशी पिचों पर खेलेगी।

भारतीय टीम का आगामी WTC 2023-25 का शेड्यूल

  • भारत बनाम वेस्टइंडीज- 2 टेस्ट (विदेशी सरजमीं)
  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 2 टेस्ट (विदेशी सरजमीं)
  • भारत बनाम इंग्लैंड- 5 टेस्ट (घरेलू मैदान)
  • भारत बनाम बांग्लादेश- 2 टेस्ट (घरेलू मैदान)
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड- 3 टेस्ट (घरेलू मैदान)

इसे भी पढ़ें – ODI WORLD CUP: वनडे वर्ल्ड कप में इस स्टेडियम में होगा IND-PAK! का महामुकाबला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (विदेशी सरजमीं)

बता दें कि न्यूजीलैंड(NZ), इंग्लैंड(ENG) और बांग्लादेश(BAN) के खिलाफ टीम इंडिया(TEAM INIDA) अपने घरेलू मैदान में भिड़ेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज(WS) और दक्षिण अफ्रीका(SA) के खिलाफ विदेशी सरजमीं में खेलना होगा जो उनके लिए एक चुनौतीपुर्ण होगा।

अगले दो सालों में टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के तीसरे संस्करण में 19 मुकाबले और खेलेगी। इस वक्त तक भारत ने लीग के HISTORY में सबसे ज्यादा 22 मैच जीते हैं जबति कुल 29 मुकाबले उसने खेले हैं। अगर फाइनल में टीम जीतती है तो ये भारत की 23वीं जीत होगी।

 

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से बाहर हुआ पाकिस्तान, अब इन 4 देशों के बीच खेला जाएगा एशिया कप

Exit mobile version