Home News भारतीय टीम का “World Cup” का सपना होगा पूरा, रोहित शर्मा ने...

भारतीय टीम का “World Cup” का सपना होगा पूरा, रोहित शर्मा ने बदल दी बैटिंग स्टाइल

0
Indian team's "World Cup" dream will come true, Rohit Sharma changed his batting style

Rohit Sharma And Virat Kohli: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत कर रही है. इसके पीछे कप्तान रोहित शर्मा का आक्रामक खेल शामिल है. वे इस साल टीम की ओर से सबसे तेजी से रन बनाने वाले बैटर भी हैं. टूर्नामेंट की बात करें, तो टीम अब तक खेले सभी अपने सभी 6 मैच जीत चुकी है. टीम पॉइंट टेबल में 12 अंक के साथ टॉप पर है.

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत कर रही है. इसके पीछे कप्तान रोहित शर्मा का आक्रामक खेल शामिल है. वे इस साल टीम की ओर से सबसे तेजी से रन बनाने वाले बैटर भी हैं. टूर्नामेंट की बात करें, तो टीम अब तक खेले सभी अपने सभी 6 मैच जीत चुकी है. टीम पॉइंट टेबल में 12 अंक के साथ टॉप पर है.

रोहित शर्मा के 2023 में वनडे के प्रदर्शन को देखें, तो वे अब तक 21 पारियों में 56 की औसत से 1056 रन बना चुके हैं. वे 56 छक्के भी लगा चुके हैं. 2 शतक और 8 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 113 का है. स्ट्राइक रेट पर सबसे अधिक बात हो रही है. पहली बार करियर में रोहित ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में टीम का 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो सकता है.

एक साल में कम से कम 500 रन बनाने वाले भारतीय बैटर्स के रिकॉर्ड को देखें

एक साल में कम से कम 500 रन बनाने वाले भारतीय बैटर्स के रिकॉर्ड को देखें, तो रोहित शर्मा स्ट्राइक रेट के मामले में सिर्फ वीरेंद्र सहवाग से पीछे हैं. सहवाग ने 2008 में 120 के स्ट्राइक रेट से 824 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट के मामले में पहली बार रोहित वनडे में 48 शतक लगाने वाले विराट कोहली से आगे निकले हैं.

विराट कोहली वनडे करियर में 5 बार 100 से अधिक…..

विराट कोहली वनडे करियर में 5 बार 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना चुके हैं. कोहली ने 2014 में 104 के स्ट्राइक रेट से 685 रन बनाए थे. तब उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाया था. वहीं 2023 में कोहली अब तक 18 पारियों में 962 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 103 का है. वे 4 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं.

विराट कोहली ने 2018 में 103 के स्ट्राइक रेट से 1202, 2013 में 101 के स्ट्राइक रेट से 1126 तो 2016 में 100 के स्ट्राइक रेट से 739 रन बनाए थे. रोहित शर्मा वनडे करियर में सिर्फ दूसरी बार 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं.

रोहित शर्मा ने 2018 में 19 पारियों में 74 की औसत से…

रोहित शर्मा ने 2018 में 19 पारियों में 74 की औसत से 1030 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 100 का रहा था. इसके अलावा रोहित ने 2017 में 99 के स्ट्राइक रेट से 1293, 2015 में 95 की स्ट्राइक रेट से 815, 2016 में 95 के स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए थे. इसमें उन्हीं आंकड़ों को शामिल किया गया है, जब बल्लेबाज ने एक साल में कम से कम वनडे में 500 रन बनाए हों.

साल 2023 की बात करें, तो वनडे में भारत की ओर अब तक सिर्फ 4 ही बल्लेबाज 500 से अधिक रन बना सके हैं. रोहित शर्मा स्ट्राइक रेट के मामले में नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 113 के स्ट्राइक रेट से अब तक रन बनाए हैं. शुभमन गिल 104, विराट कोहली 103 तो केएल राहुल 85 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय बैटर्स के स्ट्राइक रेट को देखें, तो कप्तान रोहित शर्मा 119 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. वे अब तक एक शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं विराट कोहली ने 89 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वे एक शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

 Read Also: 12GB RAM वाले OnePlus स्मार्टफोन पर मिलेगा 2000 रूपये का और बड़ा डिस्काउंट

Exit mobile version