Home News वर्ल्ड कप के पहले मैच से गिल के बाहर होते ही बदल...

वर्ल्ड कप के पहले मैच से गिल के बाहर होते ही बदल गयी भारत की प्लेइंग 11, जानिए कब कहां और कैसे देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का Live मैच

0
India's playing 11 changed as soon as Gill was out of the first match of the World Cup, know when, where and how to watch the live match of India vs Australia.

World Cup 2023: विश्वकप 2023 में करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. टीम इंडिया रविवार आठ अक्टूबर को चेन्नई के एम.चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों ही देश इससे पहले तीन वनडे की सीरीज में आमने-सामने थे, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. टीम इंडिया जहां इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला चाहेगी. वहीं, पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया हर बार की तरह इस बार भी पहले मैच में जीत दर्ज करनी की कोशिश करेगी. जानिए कब और कहां पर देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्वकप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्वकप मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी

1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर विश्वकप मैच की लाइव कवरेज दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएगी. वहीं, यदि आप ओटीटी में इस मैच को देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी और ये मैच आप फ्री में देख सकते हैं. दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा. वहीं, तीन बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी.

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो गया. ऐसे में उनके खेलने में फिलहाल संशय है. ईशान किशन शुभमन गिल की जगह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. हालांकि, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा था कि वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है. उनके खेलने में फैसला मैच से पहले लिया जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को भी झटका लगा है. मार्कस स्टोइनिस पहले मैच से बाहर हो सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग 11:-

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर.अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:-

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क

 Read Also: World Cup 2023: न्यूजीलैंड की तरफ से बुलेट की रफ़्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज ने ईशान किशन को बताया तूफानी बल्लेबाज

Exit mobile version