Indigo Summer Sale: इस बार बारिश के मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो किराए पर बचत कर सकते हैं। सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली इंडिगो ने हैलो समर (Hello Summer) सेल का ऐलान किया है। यह देशी-विदेशी उड़ानों पर लागू होगा। इसके तहत 1199 रुपये में भी हवाई सफर कर सकते हैं। इसका फायदा उठाने का आज यानी 31 मई 2024 को आखिरी मौका है
Indigo Summer Sale: इस बार बारिश के मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो किराए पर बचत कर सकते हैं। सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली इंडिगो ने हैलो समर (Hello Summer) सेल का ऐलान किया है। यह देशी-विदेशी उड़ानों पर लागू होगा। इसके तहत 1199 रुपये में भी हवाई सफर कर सकते हैं। यह सेल 29 मई से शुरू हुई है और इसका फायदा उठाने का आज यानी 31 मई 2024 को आखिरी मौका है। यह ऑफर 1 जुलाई से 30 सितंबर, 2024 तक की यात्रा पर लागू है।
सीट के चयन पर 20% तक की बचत
हैलो समर ऑफर के तहत बुकिंग के लिए सीट चयन पर इंडिगो 20% तक की छूट भी दे रही है। एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि यह ऑफर उपलब्धता पर निर्भर करेगी। किराए में राहत सीट की उपलब्धता के आधार पर ही ग्राहकों को दी जाएगी। इसके अलावा एक और अहम बात ये है कि इस ऑफर को छूट की अन्य योजनाओं/प्रमोशनल ऑफर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है यानी अगर यह ऑफर ले रहे हैं तो दूसरा ऑफर नहीं ले पाएंगे। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में इंडिगो के हेड (ग्लोबल सेल्स) विनय मल्होत्रा ने उम्मीद जताया है कि सीमित समय के लिए उपलब्ध इस ऑफर से ऐसे यात्रियों को राहत मिलेगी जो सस्ते में कहीं आने-जाने का प्लान बना रहे हैं।
Indigo ने शुरू की है नई सर्विस, और नए की तैयारी
हाल ही में इंडिगो ने सीट सेलेक्शन में एक नया फीचर पेश किया है जिसके तहत वेब चेक इन के दौरान महिलाएं यह चेक कर सकेंगी कि उनकी बगल की सीट पर कोई महिला है या नहीं। इसे मार्केट रिसर्च के आधार पर लाया गया है और #GirlPower की स्ट्रैटेजी के तहत पायलट मोड में ही लाया गया है। इस फीचर के तहत महिलाओं की सीट कहां-कहां है, यह देख सकेंगे लेकिन यह सिर्फ वेब चेक-इन के दौरान ही दिखेगा। इसे अकेले सफर कर रही महिलाओं या परिवार के साथ बुकिंग करने वाली महिलाओं के हिसाब से बनाया गया है।
अब आगे की बात करें तो इंडिगो इस साल कुछ रूट्स पर बिजनेस क्लास लाने पर काम कर रही है। घरेलू मार्केट में इसकी 60 फीसदी हिस्सेदारी है लेकिन अभी तक इसमें सिर्फ इकॉनमी क्लास है। अब माना जा रहा है कि 18वीं एनीवर्सरी पर अगस्त में यह बिजनेस क्लास से जुड़ा ऐलान कर सकती है। इसके बेड़े में 360 से अधिक विमान हैं और यह हर दिन 2 हजार से अधिक प्लाईट्स ऑपरेट करती है।
इसे भी पढ़े-
- ESIC Recruitment 2024: ESIC में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, तुरंत करें आवेदन, 240000 मिलेगी सैलरी
- Cheque Rules: चेक के पीछे क्यों कराए जाते हैं साइन, नहीं किया तो क्या बिगड़ेगा, यहाँ जानें
- LIC Policy Surrender Rules: बंद हो गई है एलआईसी की ये पॉलिसी, ऐसे करें सरेंडर