INDW vs SAW 2nd ODI Match Live Updates : भारतीय टीम वनडे सीरीज में विजयी बढ़त लेने के लिए मैदान में उतरी है, वहीं मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम आज का मैच जीतकर सीरीज में अपनी चुनौती बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रही है. टॉस जीतकर अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने विजयी शुरुआत की है. ऐसे में आज का मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है. आज के मैच में अरुधंती रेड्डी भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू कर रही हैं. पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. स्मृति के शतक के दम पर भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए. इस चुनौती का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 37.4 ओवर में सिर्फ 122 रन पर आउट हो गई और भारत ने पहला मैच 143 रन से जीत लिया.
आज के मैच के लिए भारतीय टीम-
- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना
- शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज
- दयालन हेमलथा, ऋचा घोष
- दीप्ति शर्मा, राधा यादव, पूजा वस्त्राकर
- आशा शोभना, अरुधंती रेड्डी.
Say hello 👋 to #TeamIndia newest ODI debutant – ArundhatI Reddy!
Go well 👍 👍
She receives her cap from vice-captain @mandhana_smriti! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/j8UQuA5BhS#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/tlyyJ2D4bJ
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 19, 2024
Match Day Loading ⏳
All set for the 2nd #INDvSA ODI 🙌#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HJgbrgS2eL
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 19, 2024
इस बीच स्मृति मंधान के शतक और भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने पहला मैच जीत लिया. इसलिए भारतीय टीम की कोशिश आज का मैच जीतकर सीरीज में विजयी बढ़त हासिल करने की होगी.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष, उमा छेत्री, दयालन हेमलथा, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुधंती रेड्डी, प्रिया पुनिया।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- 16 जून – पहला मैच
- 19 जून – दूसरा मैच
- 23 जून – तीसरा मैच
इसे भी पढ़ें –
- Nvidia बनी $3.34 ट्रिलियन दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल कोसों दूर
- Railway Recruitment 2024: आरआरबी जेई के 7,911 पदों पर बम्पर वैकेन्सी, चेक लास्ट डेट और आवेदन प्रोसेस
- PM Kisan Beneficiary Status: PM Kisan की क़िस्त आपके खाते में आयी या नहीं ये रहा डायरेक्ट Link, तुरंत चेक करें