Home News iPhone 14 pro max जैसा Infinix GT 10 Pro भारत में इस...

iPhone 14 pro max जैसा Infinix GT 10 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, 20 हजार से भी कम खरीद सकेंगे, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

0
Infinix GT 10 Pro like iPhone 14 pro max will be launched in India on this day, will be able to buy less than 20 thousand, see full details here

iPhone 14 pro max जैसा Infinix GT 10 Pro  : ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले Nothing Phone को टक्कर देने के लिए इंफिनिक्स पूरी तरह से तैयार है। इंफिनिक्स अपना ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला फोन Infinix GT 10 Pro जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है।

ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले Nothing Phone को टक्कर देने के लिए इंफिनिक्स पूरी तरह से तैयार है। इंफिनिक्स अपना ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला फोन Infinix GT 10 Pro जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है। इंफिनिक्स का अपकमिंग फोन फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा और इसीलिए कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट पर फोन की एक माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया है।

स्मार्टफोन को डिजाइन रेंडर पहले ही लीक हो चुके हैं और अब लॉन्च से पहले फोन के खास स्पेसिफिकेशन और प्राइसिंग की डिटेल भी सामने आ गई है। फोन की कीमत जानकर आप भी खुश हो जाएंगे। इतना ही नहीं, फोन के साथ इंफिनिक्स ढेर सारे बेनिफिट्स भी दे रही है। कंपनी ने माइक्रोसाइट पर फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में भी बताया है। इसके साथ ही कंपनी ने ट्वीट के जरिए एलईडी इंटरफेस की झलक भी दिखाई है। चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

सस्ता होगा Infinix GT 10 Pro? देखें कीमत और ऑफर की डिटेल

फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के अनुसार, Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, स्मार्टफोन की सटीक लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी।

माइक्रोसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, फोन को प्री-बुक करने वाले पहले 5000 ग्राहक प्रो गेमिंग किट के लिए एलिजिबल होंगे, जिसमें यूनिवर्सल शोल्डर ट्रिगर्स, गेमिंग फिंगर स्लीव्स और एक कार्बन बॉक्स शामिल होगा। खरीदार 2,000 रुपये के इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज पर 2,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। सभी बैंकों पर 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी है।

Infinix GT 10 Pro में क्या खास

Infinix GT 10 Pro में ट्रांसपेरेंट फोटोक्रोमैटिक रियर पैनल के साथ साइबर मेचा डिजाइन होने के लिए भी टीज किया गया है। अपकमिंग फोन नथिंग फोन (2) के ट्रांसपेरेंट बैक पैनल डिजाइन से इंस्पायर्ड है। हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि डिवाइस में कोई एलईडी लाइट होगी या नहीं।

फ्लिपकार्ट के अनुसार, इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो में एक सेंटर पंच-होल डिस्प्ले और पीछे की तरफ एक सिम कार्ड के आकार का कैमरा मॉड्यूल होगा। माइक्रोसाइट से यह भी पता चलता है कि डिवाइस एक एड-फ्री क्लीन ओएस के साथ आएगा। फोन में 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो 8 मेगापिक्सेल लेंस के साथ 108 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा सेंसर होने की बात सामने आई है। लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन की डिटेल फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट पर सामने आएगी।

Read Also:  BSNL के इस प्लान पर पाइये 150 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ 2GB डाटा, फ्री कालिंग और बहुत कुछ 

Exit mobile version