Home News Infinix ने लॉन्च किया 108MP कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन, सुपरफास्ट चार्जिंग और...

Infinix ने लॉन्च किया 108MP कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन, सुपरफास्ट चार्जिंग और बेहतरीन फीचर्स के साथ

0
Infinix ने लॉन्च किया 108MP कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन, सुपरफास्ट चार्जिंग और बेहतरीन फीचर्स के साथ

Infinix Zero 30 5G : इनफीनिक्स जीरो 30 5G भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी का यह फोन 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरे से लैस है। इसका सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन 12जीबी तक की रैम के साथ आता है। आइए जानते हैं डीटेल।

इनफीनिक्स ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए हैंडसेट का नाम- Infinix Zero 30 5G है। यह फोन कमाल के फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इनफीनिक्स का यह लेटेस्ट हैंडसेट दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है। फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।

वहीं, इसके 12जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 22,999 रुपये खर्च करने होंगे। कंपनी ने इस फोन को रोम ग्रीन और गोल्डन आवर्स कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसे आप आज से फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। फोन को प्री-ऑर्डर करने के लिए अगर आप ऐक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे को आपको 2 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी इस फोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 भी दे रही है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 950 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक एआई लेंस शामिल है। फोन का सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। इनफीनिक्स का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर काम करता है। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम कार्ट स्लॉट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीए, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

 Read Also: Ind vs Pak Live Score: आज होगा भारत-पाक का महायुध, आंकड़ों से जानिए कौन-किस पर भारी

Exit mobile version