Friday, November 22, 2024
HomeSportsPayTM की जगह ये अब ये होगा टीम इंडिया Title Sponsor, BCCI...

PayTM की जगह ये अब ये होगा टीम इंडिया Title Sponsor, BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला

BCCI New Title Sponsor: बीसीसीआई ने PayTM की जगह टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर मास्टकार्ड को बना दिया है. सितंबर में होने वाली घरेलू सीरीज में टाइटल स्पॉन्सर मास्टरकार्ड होगा.

IND vs WI: 2 चौके लगाते ही शिखर धवन रच देंगे इतिहास, इनके नाम हो जायेगा ये बड़ा रिकॉर्ड

Big New update BCCI New Title Sponsor: टीम इंडिया अब देश में जो भी सीरीज खेलेगी, तो उसकी स्पॉन्सरशिप पर PayTM का ऐड नहीं होगा. अब बीसीसीआई ने टाइटल स्पॉन्सर (Title Sponsor) पेटीएम की जगह मास्टरकार्ड (Mastercard) को बना दिया है. पेटीएम ने बीसीसीआई के साथ समय से पहले ही अपनी डील तोड़ ली. अब भारत में होने वाले सभी घरेलू और इंटरनेशनल मैचों का टाइटल स्पॉन्सर मास्टरकार्ड ही होगा.

IND vs WI: तीसरे वनडे में इस घातक ऑलराउंडर की टीम इंडिया में होगी एंट्री, वेस्टइंडीज़ टीम में मचा हड़कंप

PayTM ने BCCI साथ छोड़ा

पेटीएम (PayTM) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपने अधिकार मास्टरकार्ड (Mastercard) को देने का अनुरोध किया था. पेटीएम (PayTM) के इस अनुरोध को BCCI ने स्वीकार कर लिया है. साल 2019 में बीसीसीआई (BCCI) ने पेटीएम के साथ टाइटस स्पॉन्सरशिप को चार साल के लिए आगे बढ़ाया था, तब एक मैच के लिए डील 3.80 करोड़ रुपये तय हुई थी, उससे पहले ये राशि 2.4 करोड़ रुपये थी, लेकिन 2022 में ही पेटीएम ने ये डील तोड़ दी.

बेन स्टोक्स का संन्यास और विराट कोहली का रिएक्शन, शोसल मिडिया पर जमकर धूम मचा रहा है

मास्टरकार्ड बना टीम इंडिया का नया टाइटल स्पॉन्सर

इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी ने कहा, ‘पेटीएम ने अधिकारों को ट्रॉन्सफर करने के लिए एक अनुरोध भेजा था. यह सही है कि किसी तीसरे पक्ष को अधिकार सौंपने का प्रावधान है. नए स्पॉन्सर के साथ अनुबंध दो हफ्ते के समय में पूरा किया जाएगा. वे 2023 तक टाइटल स्पॉन्सर के रूप में बने रहेंगे.’

India vs West Indies: सूर्यकुमार यादव ने कप्तान शिखर धवन को किया निराश ! नंबर 4 के लिए नए बल्लेबाज आये सामने

बीच में छोड़े अनुबंध

स्पॉन्सर्स का बीसीसीआई (BCCI) से अनुबंध बीच में ही छोड़ना आम बात हो गई है. इससे पहले ओप्पो ने अपनी भारतीय टीम जर्सी स्पॉन्सरशिप डील को मिड-वे छोड़ दिया था और राइट्स बायजूस को ट्रांसफर कर दिए गए थे. आईपीएल में भी वीवो ने हाल ही में इस सौदे को बीच में ही छोड़ दिया और अधिकार टाटा ग्रुप को दे दिए गए.

Cyber Security: अकेले में न देखें ऐसे वीडियो, नहीं पड़ जाएंगे लेने के देने, आज ही छोड़ दें ये आदत, वरना जाना पड़ सकता है जेल

सितंबर में होनी है घरेलू सीरीज

भारतीय टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी. वहीं, अगस्त के पहले सप्ताह में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा खत्म कर जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. यहां टीम इंडिया 18 से 22 अगस्त के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. घरेलू दौरे पर ही टाइटल स्पॉन्सर मास्टरकार्ड होगा.

विराट-धवन के बाद श्रेयस अय्यर ने ODI क्रिकेट में रचा दिया इतिहास, नाम कर लिया ये बड़ा रिकॉर्ड, जाने अपडेट

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments