Interesting General Knowledge(GK) Quiz: जैसा कि हम जानते हैं कि देश में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है. अधिकांश अभ्यर्थियों को इसमें अच्छे अंक प्राप्त करने में कठिनाई महसूस होती है. आजकल, किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य जागरूकता का अच्छा ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में आपको अपने आस-पास हो रही चीजों की समझ होनी चाहिए.
सवाल 1- किसने घोषणा की कि उसका अंतिम लक्ष्य ‘हर आंख से आंसू मिटाना’ है?
जवाब 1- जवाहर लाल नेहरू
सवाल 2- मनुष्य के शरीर का वो अंग जो बदलता रहता है?
जवाब 2- आइब्रो
सवाल 3- पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब 3- सिंथेटिक
सवाल 4- खून का घूंट पीना मुहावरे का अर्थ क्या है?
जवाब 4- अपमान सहन करना
सवाल 5- किस जानवर के दूध की दही नहीं बनती?
जवाब 5- ऊंटनी
सवाल 6- मनुष्य की ऐसी कौन सी चीज है जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती?
जवाब 6- परछाई ऐसी चीज है, जो गीली नहीं होती
सवाल 7- भारत में पहली बार जनता कर्फ्यू कब लगा था?
जवाब 7- कोरोना के दौरान 22 मार्च 2020 को पहली बार जनता कर्फ्यू लगा था.
सवाल 8- ऐसा क्या है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है?
जवाब 8- सपना
Read Also: गौतम गंभीर, मोहम्मद सिराज पर भड़के कहा, “सिराज अब भी करते हैं खराब गेंदबाजी”