Home Tec/Auto iPhone 13 Pro Max: 6000 से कम में iPhone 13 Pro Max,...

iPhone 13 Pro Max: 6000 से कम में iPhone 13 Pro Max, यहाँ से खरीदें

0
Apple-iPhone13-Pro

iPhone 13 Pro Max Under Rs 6000: iPhone 14 सीरीज लॉन्च होने के एक दिन पहले इस मॉडल की कीमत अचानक काफी कम हो गई है. इसको सिर्फ 6 हजार रुपये में पा सकते हैं. जी हां… आपने सही पढ़ा. आइए बताते हैं कहां इसको सस्ते में खरीदा जा सकता है..

इसे भी पढ़े – Weight Loss Drinks: रात में सोने से पहले ये पिएँ मक्खन की तरह पिघल जायेगा Weight, जिम भी नहीं जाना पड़ेगा

iPhone 13 Pro Max Price Cut: लोगों में iPhone का अच्छा-खासा क्रेज है. पिछले साल लॉन्च हुई iPhone 13 सीरीज काफी पॉपुलर हुई है. इसके टॉप मॉडल iPhone 13 Pro Max की कीमत लाख पार है. लेकिन iPhone 14 सीरीज लॉन्च होने के एक दिन पहले इस मॉडल की कीमत अचानक काफी कम हो गई है. इसको सिर्फ 6 हजार रुपये में पा सकते हैं. जी हां… आपने सही पढ़ा. भारत में करीब 1.16 लाख रुपये वाले इस मॉडल को 6 हजार से कम में खरीद सकते हैं. लेकिन बता दें यह रिफर्बिश्ड है. आइए जानते हैं क्या होता है Refurbished फोन और कहां इसको सस्ते में खरीदा जा सकता है..

इसे भी पढ़े – PM Kisan: PM Kisan की 12वीं किस्त के ल‍िए अभी यहाँ से चेक करें खाता, अगर ये है तभी आयेंगे पैसे

यहां 6 हजार रुपये से कम में बिक रहा iPhone 13 Pro Max

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट elcone पर Refurbished iPhone 13 Pro Max को 5,499 रुपये में बेचा जा रहा है. यह कीमत 128GB वेरिएंट की है. इसमें न कोई बैंक ऑफर है और न एक्सचेंज ऑफर. कंपनी डायरेक्ट इसी कीमत पर iPhone 13 Pro Max को बेच रही है. वेबसाइट पर elcone ने दावा किया है कि फोन अच्छी कंडीशन में है. लेकिन बता दें फ्रेश फोन के मुकाबले Refurbished फोन थोड़े अलग होते हैं. आइए बताते हैं क्या होते हैं Refurbished Phone..

इसे भी पढ़े – YouTube Ad Blocker: Video का आनंद लेने के लिए Youtube ad को चुटकियों में करें ब्लॉक अपनाएं ये ट्रिक

क्या होते हैं Refurbished Phone

आपको बता दें कि जिन प्रोडक्ट के ऊपर रिफर्बिश्ड का टैग लगा होता है, उसे पहले क्लीन किया जाता है और उसके डेटा को रिमूव करने के बाद अगर रिपेयर की जरूरत होती है, तो वह भी किया जाता है. फिर उस प्रोडक्ट को रीटेस्टेड और रिपैकेज्ड कर सेल के लिए उतारा जाता है. कई बार कंज्यूमर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में प्रॉब्लम होने पर उसे रिटर्न कर देते हैं. फिर उन प्रोडक्ट को रिपेयर कर रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के तौर पर बेचा जाता है.

इसे भी पढ़े – iPhone 14 Big information! कम कीमत में नए मॉडल के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स; खरीदने पर मजबूर हो जाओगे

कई बार तो ऐसा भी होता है कि कस्टमर रिफंड के लिए प्रोडक्ट को खोले बिना भी उसे वापस कर देते हैं. फिर वह प्रोडक्ट नए के तौर पर नहीं, बल्कि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के तौर पर बेचा जाता है, इसलिए उसकी कीमत कम हो जाती है.

इसे भी पढ़े – iPhone 11 Big Discount: Apple का iPhone 11, फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ, ये है Discount की लास्ट Date

Exit mobile version