Home News इससे सस्ता iPhone 14 दुबारा ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा, जानिए क्या...

इससे सस्ता iPhone 14 दुबारा ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा, जानिए क्या है आज की लेटेस्ट कीमत

0
iPhone 14 cheaper than this will not be found even if you search again, know what is today's latest price.

APPLE iPhone 14 Price  : आईफोन 14 को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर दिवाली धमाका सेल की शुरुआत हुई है, जो 12 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगी. यह सेल खास उन लोगों के लिए है, जो दिवाली से पहले शॉपिंग नहीं कर पाए हैं.

APPLE iPhone 14 Price Cut: दिवाली खत्म हो चुकी है, लेकिन अभी भी आईफोन 14 को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर दिवाली धमाका सेल की शुरुआत हुई है, जो 12 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगी. यह सेल खास उन लोगों के लिए है, जो दिवाली से पहले शॉपिंग नहीं कर पाए हैं. वो इस सेल में काफी कम कीमत में सामान खरीद सकते हैं. इस सेल में आईफोन 14 पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. आइए जानते हैं फोन की कीमत कितनी होगी.

Even after the festival, huge discounts are available on iPhone 14, you will be forced to buy after knowing the price.
Even after the festival, huge discounts are available on iPhone 14, you will be forced to buy after knowing the price.

APPLE iPhone 14 Offers

APPLE iPhone 14 की कीमत वैसे तो 69,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 57,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी पूरे 11,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर है, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी.

APPLE iPhone 14 Bank Offer

APPLE iPhone 14 को खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सेस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तोआपको 3,501 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, उसके बाद फोन की कीमत 54,498 रुपये हो जाएगी. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है.

APPLE iPhone 14 Exchange Offer

APPLE iPhone 14 पर 42,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ पा सकते हैं. लेकिन 42,000 रुपये का पूरा एक्सचेंज ऑफ तभी मिलेगा जब आपका फोन अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहते हैं तो फोन की कीमत 12,498 रुपये हो जाएगी.

 Read Also: डिविलियर्स, मैक्कुलम नहीं ये भारतीय है वर्ल्ड कप का सिक्सर किंग, “वर्ल्ड कप में बना दिया धाँसू रिकॉर्ड”

Exit mobile version