Home Tec/Auto iPhone 14: iPhone 14 में Satellite फीचर जाने कैसे होगी बिना नेटवर्क...

iPhone 14: iPhone 14 में Satellite फीचर जाने कैसे होगी बिना नेटवर्क के कॉलिंग, जाने कैसे करेगा काम

0
iPhone 14 Plus पर पायें 7000 बम्फर डिस्कॉउंट Check here full Details

iPhone 14: आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो में पहली बार सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है सैटेलाइट फीचर और यूज़र्स को कैसे होगा फायदा. और इसे कैसे उपयोग कर पाएंगे

इसे भी पढ़े – IND vs AFG: भारतीय टीम में अचानक नजर आया बदलाव, इन दो खिलाड़ियों का होगा तबादला

आईफोन 14 सीरीज़ को लॉन्च हो गया है

ऐपल ने आखिरकार आईफोन 14 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है. इनमें नया कैमरा, फास्ट चिप जैसे फीचर्स के साथ-साथ आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो में पहली बार सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है सैटेलाइट फीचर और यूज़र्स को कैसे होगा फायदा. सबसे पहले ध्यान देने वाली बात ये है कि Apple ने इस फीचर को एक एमरजेंसी मे कम्यूनिकेट करने के तौर पर पेश किया है, जिसका मतलब ये है कि इससे रेगुलर सेलुलर कनेक्टिविटी को खत्म नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़े – Apple iPhone 14 Max: आज Apple iPhone 14 Max इन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, केवल इतनी होगी कीमत

कैसे इस्तेमाल किया जा सकेगा Satellite फीचर

iPhone 14: iPhone 14 में Satellite फीचर जाने कैसे होगी बिना नेटवर्क के कॉलिंग, जाने कैसे करेगा काम
iPhone 14: iPhone 14 में Satellite फीचर जाने कैसे होगी बिना नेटवर्क के कॉलिंग, जाने कैसे करेगा काम

कैसे इस्तेमाल किया जा सकेगा Satellite फीचर: सैटेलाइट लगातार घूम रहे हैं और आकाश में बहुत ऊंचे हैं, जिसकी वजह से कम्यूनिकेशन शुरू करने से पहले आपको पहले इसका सिग्नल ढूंढना होगा. iPhone 14 आपको सैटेलाइट कनेक्शन स्थापित होने तक डिवाइस को सही दिशा में लाने के लिए मदद करेगा. ऐपल ने बताया है कि ये सुविधा सिर्फ ‘साफ आकाश’ के साथ बाहर काम करती है.

एक बार जब आपका iPhone सैटेलाइट से जुड़ जाता है, तो आप एक आपातकालीन सेवा को कॉल कर सकते हैं या आपके सेलुलर सिग्नल कवरेज न होने पर एक मैसेज भी भेज सकते हैं. सैटेलाइट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल Find My.. के ज़रिए दोस्तों और परिवार के साथ लोकेशन शेयर करने के लिए भी किया जा सकता है.

इसे भी पढ़े – iPhone 13: iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहा है ये ऑफर यहाँ चेक फुल डिटेल

सैटेलाइट के साथ कनेक्टेशन स्थापित करने में कुछ समय लगता है, और डिवाइस सिग्नल की खोज करते समय iPhone यूज़र्स से कुछ सवाल पूछेगा. सवाल कुछ ऐसे सकते हैं- ‘Emergency क्या है?’ ,’किसे मदद की ज़रूरत है?’ और ‘क्या कोई घायल है?’. फिर, iPhone ऑटोमैटिक रूप से आपके एमरजेंसी कॉन्टैक्ट को इन सभी विवरणों के साथ एक टेक्स्ट मैसेज भेजता है.

Apple का कहना है कि उसने एक कम्प्रेशन एल्गोरिथम बनाया है जो कम्यूनिकेशन को तेज़ करने के लिए टेक्स्ट मैसेज को तीन गुना छोटा बनाता है, क्योंकि सेलुलर नेटवर्क की तुलना में बैंडविड्थ कम है.

इसे भी पढ़े – Samsung का ये Smartphone 31 अगस्त को ही हो गया लॉन्च दमदार फीचर्स के साथ, बहुत ही कम बजट में

पहले दो साल के लिए ये सर्विस फ्री होगी

बताया गया है कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी नवंबर से सिर्फ यूएस और कनाडा में उपलब्ध होगी. Apple का कहना है कि iPhone 14 खरीदारों के लिए ये सेवा दो साल के लिए मुफ्त दी जाएगी. उसके बाद इसके लिए भुगतान करना होगा. हालांकि इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़े – Samsung Android 13: Samsung अक्टूबर में पेश कर सकता है Android 13, किन स्मार्टफोन को मिलेगा नया अपडेट! यहाँ चेक करें

Exit mobile version