Home Tec/Auto iPhone 14: iPhone 14 Pro Max की प्री-बुकिंग्स आज से शुरू,...

iPhone 14: iPhone 14 Pro Max की प्री-बुकिंग्स आज से शुरू, बम्फर ऑफर के साथ

0

iPhone 14: भारत में आईफोन 14 सीरीज समेत apple watch 8 और एयर बड्स प्रो 2 को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है और आज से ग्राहक iphone 14 और iphone 14 pro max की प्री बुकिंग कर पाएंगे. बहुत ही आसानी से

इसे भी पढ़े – Diabetes के मरीज इस सब्जी का इस तरह करें उपयोग, इतने दिनों में नजर आएगा फायदा

iPhone 14 and iPhone 14 pro max Pre-Booking: iPhone 14, iPhone 14 Pro Max की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी, Apple प्रशंसकों के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है. बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और 30 अन्य देशों में शुक्रवार, 9 सितंबर को शाम 5:30 बजे IST से iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के लिए प्री-ऑर्डर कर पाएंगे। 9 सितंबर को प्री-ऑर्डर के बाद, पहला आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्रो मैक्स ऑर्डर 16 सितंबर को ग्राहकों तक पहुंचने लगेंगे. हालांकि, आईफोन 14 प्लस ऑर्डर 7 अक्टूबर को आएंगे.

इसे भी पढ़े – Motorola ने लॉन्च किया 200MP कैमरा वाला धाकड़ Smartphone, झटपट होगा फुल चार्ज; कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ

भारत में iPhone 14 सीरीज की कीमत और कलर ऑप्शन्स

भारत में, खरीदार iPhone 14 Pro को 1,29,900 रुपये में और iPhone 14 Pro Max को 1,39,900 रुपये में, 6.1-इंच iPhone 14 को 79,900 रुपये में और 6.7-इंच iPhone 14 Plus को 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max डीप पर्पल, सिल्वर, गोल्ड और स्पेस ब्लैक में 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होंगे और iPhone 14 और iPhone 14 Plus मिडनाइट, ब्लू और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल हैं.

iPhone 14 सीरीज ऑफर – कैशबैक और एक्सचेंज

ब्रांड ने अपनी iPhone 14 सीरीज के लिए कुछ दिलचस्प लॉन्च ऑफर पेश किए हैं, ऐप्पल अपने आधिकारिक ऐप्पल स्टोर वेबसाइट पर आईफोन 14 और 14 प्रो मॉडल के लिए एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 6,000 रुपये तक का 5 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक दे रहा है. साथ ही, ग्राहकों को iPhone 14 सीरीज के सभी डिवाइसेज के लिए 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलेगा. ऐसे में आप अगर इन्हें खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आज से इसके लिए प्री-बुकिंग की जा सकती है और ग्राहक इन्हें घर मंगवा सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Virat Kohli: विराट कोहली ने लगाया रिकार्ड्स का अंबार , और बताया दिया अब ‘कोई नहीं है टक्कर में’

Exit mobile version