Wednesday, November 20, 2024
HomeFinanceiPhone 15: iPhone 15 खरीदने का गोल्डन चांस, फ्लिपकार्ट पर 22,500 रुपये...

iPhone 15: iPhone 15 खरीदने का गोल्डन चांस, फ्लिपकार्ट पर 22,500 रुपये डिस्काउंट के साथ मिल रहा, जानिए डिटेल्स

iPhone 15: प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता एप्पल ने अपनी लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज सितंबर में लॉन्च की है। इसके आने के बाद से पूर्व मॉडल iPhone 15 की कीमत में लगातार कमी देखी जा रही है। फिलहाल मिल रहे ऑफर के दौरान आईफोन 15 पर 22,500 रुपये का डिस्काउंट है। इसलिए यदि आप एक नए Apple डिवाइस को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आइए, आगे आपको फोन पर मिल रही छूट, सेलिंग प्लेटफार्म और स्पेसिफिकेशंस विस्तार से बताते हैं।

iPhone 15 ऑफर्स और कीमत

  • Apple iPhone 15 पिछले साल 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। जिस पर फिलहाल 22,500 का डिस्काउंट है। यह ग्राहकों को फोन के 128GB वैरियंट पर मिलेगा।
  • पिछली पीढ़ी के इस आईफोन 15 पर मिल रहे बड़े डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 57,499 रुपये रह गई है।
    अगर बात करें फोन के 256 जीबी स्टोरेज की तो यह 68,499 रुपये में मिलेगा। जबकि टॉप मॉडल 512जीबी स्टोरेज 88,499 रुपये का सेल हो रहा है।
  • बैंक ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से डिवाइस खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त होगा।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो iPhone 15 डिवाइस ब्लैक, ब्लू और ग्रीन जैसे दो तीन कलर में उपलब्ध है।

कहां से खरीदें

यदि आप आईफोन 15 खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह डिस्काउंट आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा। जिसकी लिंक हमने नीचे हाईलाइट की है इस पर जाकर आप सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यह डिवाइस अन्य ऑनलाइन वेबसाइट, ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलेगा लेकिन सभी प्लेटफार्म पर कीमत और ऑफर्स अलग होंगे।

फ्लिपकार्ट लिंक

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: आईफोन 15 में 1179 x 2556 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.1 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन है। एप्पल ने इसे एक्सडीआर ओएलईडी पैनल पर बनाया है जिसे सुपर रेटिना नाम दिया गया है। इसमें 2,000निट्स ब्राइटनेस, 60Hz रिफ्रेश रेट और एचडीआर10 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • प्रोसेसर: iPhone 15 में ए16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है। जिसकी मदद से 3.46गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड मिल सकती है।
  • स्टोरेज वैरियंट: आप iPhone 15 सीरीज को तीन स्टोरेज ऑप्शन में खरीद पाएंगे। जिसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज शामिल है।
  • कैमरा: iPhone 15 में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का टेलीफोटो लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: iPhone 15 में 3,349mAh बैटरी दी गई है। जिससे पूरे दिन की बैटरी लाइफ मिल जाती है। इसके साथ 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 18W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
  • कनेक्टिविटी: iPhone 15 में लाइटनिंग पोर्ट की जगह टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट भी करता है।
  • ओएस: iPhone 15 एप्पल के आपरेटिंग सिस्टम आईओएस 17 पर आया था। जिसे अपग्रेड भी मिलते हैं।

इसे भी पढ़े-

Sunil kumar
Sunil kumar
Sunil Sharma has 3 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments