Home News iPhone 15 will be launched in this month: इस महीने में...

iPhone 15 will be launched in this month: इस महीने में लॉन्च हो जायेगा iPhone 15 डिजाइन और फीचर्स देख खुल जायेंगी आपकी आँखे

0
iPhone 15 will be launched in this month: इस महीने में लॉन्च हो जायेगा iPhone 15 डिजाइन और फीचर्स देख खुल जायेंगी आपकी आँखे iPhone 15 will be launched in this month: इस महीने में लॉन्च हो जायेगा iPhone 15 डिजाइन और फीचर्स देख खुल जायेंगी आपकी आँखे

iPhone 15 will be launched in this month: इस महीने में लॉन्च हो जायेगा iPhone 15 डिजाइन और फीचर्स देख खुल जायेंगी आपकी आँखे आपको बता दें, 9to5Mac ने iPhone 15 के 3D CAD- आधारित रेंडर शेयर किए हैं. iPhone 15 Series के इस साल सितंबर में आने की उम्मीद है. आइए जानते हैं इस फोन के लीक्स और सारी अफवाहें…

Apple इस साल अपनी iPhone 15 Series को लॉन्च करने वाला है. सीरीज में सबसे पॉपुलर वैनिला मॉडल ही होता आया है. लॉन्च में अभी थोड़ा समय है. iPhone 15 के रेंडर्स सामने आ गए हैं, जिसमें फोन के डिजाइन का पता चलता है. 9to5Mac ने रेगुलर वेरिएंट के 3D CAD- आधारित रेंडर शेयर किए हैं.

इसे भी पढ़ें – Whatsapp Hijacking से हो सकता है आपका डेटा चोरी, तुरन्त हो जायें सावधान, करें ये छोटी सी सेटिंग

iPhone 15 Series के इस साल सितंबर में आने की उम्मीद है. आइए जानते हैं इस फोन के लीक्स और सारी अफवाहें..”

iPhone 15 लाइनअप पर डायनेमिक आइलैंड

3D CAD फाइल्स से पता चलता है कि यह बिना नॉच और डायनामिक आइलैंड के आएगा. DSCC के विश्लेषक रॉस यंग ने भी पूरे iPhone 15 लाइनअप पर डायनेमिक आइलैंड की पुष्टि की थी.

लेटेस्ट डेवलपमेंट पिछली सभी रिपोर्टों को पुष्ट करता है.

डिस्प्ले में होगा बड़ा चेंजेस

रिपोर्ट्स बताती ह कि iPhone 15 में 6.2-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. बता दें, iPhone 14 में 6.06-इंच का डिस्प्ले मिल रहा है. लाइटनिंग की जगह USB-C पोर्ट के साथ देखा जा सकता है.

iPhone 15 को फिजिकल पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन के साथ भी देखा गया है, जिसका मतलब है कि अफवाह वाले सॉलिड-स्टेट बटन प्रो वेरिएंट तक ही सीमित होंगे.

फोन के बारे में Apple ने अब तक कुछ नहीं बताया है. एप्पल हमेशा से ही फोन के बारे में हर चीज रहस्य में रखता है. लॉन्च के वक्त ही वो फैन्स को सरप्राइज देता रहा है.

इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा का केएल राहुल को टीम से बाहर करना, लंगोटिया यार को उपकप्तान बनाना पड़ सकता है भारी, यहाँ तक की जा सकती है कप्तानी

Exit mobile version