iPhone 16 सीरीज को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। एप्पल की यह नई आईफोन सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई iPhone 15 सीरीज की अपग्रेड होगी। इस सीरीज से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी है। एप्पल इस बार अपनी iPhone 16 सीरीज के हार्डवेयर फीचर में बड़ा अपग्रेड करने वाला है। इसके अलावा अपकमिंग iPhone में यूजर्स को नया डिजाइन भी देखने को मिलेगा। हाल ही में आयोजित WWDC 2024 में कंपनी ने Apple AI फीचर की भी घोषणा की है, जिसे इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 16 सीरीज में देखा जा सकता है।
मिलेगा सबसे तगड़ा प्रोसेसर
सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, Apple इस साल iPhone 16 सीरीज को अपने अपकमिंग तगड़े प्रोसेसर A18 Pro के साथ लॉन्च करेगा। एप्पल की इस सीरीज में शामिल दोनों प्रो मॉडल में यह प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, iPhone 16 को कंपनी अब तक के सबसे पावरफुल प्रोसेसर यानी A17 Pro का इस्तेमाल करेगी।
ये दोनों ही प्रोसेसर AI फीचर से लैस होंगे। इन प्रोसेसर में न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट यानी NPU का इस्तेमाल किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो A18 Pro में इस्तेमाल होने वाला NPU कंपनी के M4 चिप से भी ज्यादा पावरफुल हो सकता है।
बड़ी स्क्रीन के साथ आएगा iPhone 16 Pro
पिछले दिनों iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के डमी मॉडल सामने आए थे। इन दोनों स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज पिछली iPhone 15 Pro के मुकाबले बड़ी होगी। रिपोर्ट की मानें तो iPhone 16 Pro Max में कंपनी 6.9 इंच का डिस्प्ले देगी, जो अब तक लॉन्च हुए सभी iPhone से बड़ा होगा।
पिछले साल आए मॉडल में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में डायनैमिक आईलैंड फीचर मिल सकता है। हालांकि, इसके चारों बेजल कैसे होंगे यह डमी यूनिट में साफ नहीं है। डिस्प्ले की साइज बढ़ने का मतलब है कि अपकमिंग iPhone 16 Pro Max का डिस्प्ले रेजलूशन भी पिछले मॉडल से ज्यादा होगा।
इसे भी पढ़ें –
- द्रविड़ ने कहा टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया प्रबल दावेदार साथ ही की कप्तान रोहित की जमकर तारीफ
- World cup 2024 final : मैच से पहले बड़ी भविष्यवाणी, भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाएंगे ये तीन खूंखार खिलाड़ी
- Airtel ने बढ़ाये रिचार्ज प्लान्स के दाम; गरीब आदमी के ऊपर गिरी गाज, जानिए कितने बड़े दाम