Home Tec/Auto iPhone 16 सिर्फ 30 हजार में? चेक ऑफर डिटेल्स

iPhone 16 सिर्फ 30 हजार में? चेक ऑफर डिटेल्स

0
iPhone 16 Discount Offers

iPhone 16 Discount Offers: क्रोमा में रिपब्लिक डे सेल (Croma Republic Day Sale 2025) का कल (26 जनवरी) आखिरी दिन है. इस सेल में गैजेट्स दमदार ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं. आप इन डील्स का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उठा सकते हैं. इस सेल में iPhone 16 भी बेहद कम दाम में आपका हो सकता है.

Apple iPhone 16 अगर आप क्रोमा से खरीदते हैं तो आप 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट ले सकते हैं. ऑफर्स अप्लाई करने के बाद iPhone 16 आपको 30 हजार रुपये से भी कम में मिल सकता है. क्रोमा में ग्राहकों को बैंक ऑफर के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.

Apple iPhone 16 डिस्काउंट ऑफर्स

दरअसल, Apple iPhone 16 का 128GB वाला वेर‍िएंट Chroma पर 74,900 रुपये में लिस्टेड है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर 63 हजार 665 रुपये तक का एक्‍सचेंज ऑफर म‍िल रहा है.

अगर आप एक्‍सचेंज ऑफर के साथ स्मार्टफोन खरीदते हैं तो बेहद सस्ते दाम पर iPhone 16 आपका हो जाएगा. iPhone 15 Pro के 128जीबी वेर‍िएंट से एक्‍सचेंज करते हैं तो 41730 रुपये का एक्‍सचेंज ड‍िस्‍काउंट म‍िलेगा. जिसके बाद iPhone 16 की कीमत 33170 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा बैंक ऑफर में 4000 रुपये का ड‍िस्‍काउंट भी आपको मिलेगा. जिसके बाद iPhone 16 की कीमत 29,170 रुपये हो जाएगी.

हालांकि पुराने फोन की एक्‍सचेंज वैल्‍यू उसकी कंड‍िशन और मॉडल के आधार पर तय की जाती है. अगर आपका फोन की कंड‍िशन सही नहीं है तो उसकी वैल्‍यू कम हो जाती है.

क्या है आईफोन 16 के फीचर्स

  • आईफोन 16 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है.
  • इसमें 128GB मेमोरी है और Apple A18 चिप और हेक्सा कोर प्रोसेसर लगा है.
  • कैमरे की बात करें तो इसमें 48 MP + 12 MP डुअल रियर कैमरा सेटअप है.
  • 12 MP का फ्रंट कैमरा द‍िया गया है.
  • इसमें 25W मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाएगा.
  • फोन IP68 स्प्लैश, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है.

और पढ़ें – ICC Champions Trophy 2025 : रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये है सबसे बेहतरीन बल्लेबाज

Exit mobile version