Home Tec/Auto लांच से पहले iPhone 16 Pro का डिजाइन, कैमरा और स्पेसिफिकेशन लीक,...

लांच से पहले iPhone 16 Pro का डिजाइन, कैमरा और स्पेसिफिकेशन लीक, तुरंत चेक करें

0
लांच से पहले iPhone 16 Pro का डिजाइन, कैमरा और स्पेसिफिकेशन लीक

iPhone 16 Pro Series: इस साल Apple अपने iPhone 16 सीरीज लाने वाला है. अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये सीरीज सितम्बर की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. खासकर प्रो मॉडल्स में क्या-क्या नया हो सकता है, इसको लेकर अभी से ही चर्चा चल रही है. कई कयास लगाए जा रहे हैं कि Apple इस बार क्या खास पेश करेगा. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, नए iPhone 16 प्रो मॉडल में खास डिजाइन और कैमरे के अपग्रेड मिल सकते हैं, जो अभी तक सिर्फ iPhone 15 Pro मैक्स मॉडल में ही मिलते हैं.

iPhone 15 Pro से होगा खास

एनालिस्ट मिंग-ची कू के अनुसार, iPhone 16 सीरीज़ में सबसे अहम बदलावों में से एक होगा टेट्राप्रिज्म लेंस का आना, जो पहले सिर्फ iPhone 15 Pro मैक्स में ही मिलता था. अब यह लेंस iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro मैक्स दोनों में दिया जाएगा. अपनी रिपोर्ट में वे बताते हैं कि इस लेंस की जूम कैपेसिटी 5 गुना जूम तक होगी, जो कि मौजूदा iPhone 15 Pro के 3 गुना जूम से काफी बेहतर है.

कौन करेगा सप्लाई?

कू ने यह भी बताया कि लारगैन (Apple की सबसे बड़ी लेंस सप्लाई करने वाली कंपनी) इन टेट्राप्रिज्म लेंस को ही मुहैया कराती रहेगी. कू ने Medium पर बताया, ‘Apple लारगैन का सबसे बड़ा ग्राहक है और लारगैन भी Apple को लेंस सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. इसीलिए, नए iPhone 16 Pro और Pro मैक्स में 2H24 में टेट्राप्रिज्म कैमरा होगा.’

यह बदलाव iPhone 16 Pro सीरीज में जूम लेंस को लेकर मौजूदा अंतर को खत्म कर देगा. पहले, छोटे वाले प्रो मॉडल में बड़े वाले मॉडल जितनी जूम कैपेसिटी नहीं थी, लेकिन अब दोनों में एक जैसा ही 5x जूम लेंस मिलेगा.

क्या बदलेगा डिजाइन?

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 Pro मॉडल थोड़े बड़े हो सकते हैं. ये बदलाव शायद इसलिए किए जा रहे हैं ताकि फोन में नया टेट्राप्रिज्म लेंस आ सके. इस बड़े लेंस की वजह से ही पिछले मॉडल (iPhone 15 Pro) में ज्यादा जूम वाला लेंस नहीं दिया जा सका था.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version