iPhone 16 Pro : कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने अपने आईफोन मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में करने की शुरुआत कर दी है और iPhone 15 और iPhone 15 Plus के अलावा iPhone 14 का प्रोडक्शन भी भारत में हो रहा है। हालांकि, ऐपल अब तक अपने प्रो मॉडल्स भारत में नहीं बना रहा लेकिन यह कहानी बदलने वाली है। संकेत मिले हैं कि नए iPhone 16 लाइनअप के iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भारत में करने जा रही है।
MoneyControl ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भारत में असेंबल किया जाएगा और इसके लिए ऐपल भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स के साथ काम कर रहा है। ऐपल लंबे वक्त से अपने प्रोडक्शन को चीन से घटाकर भारत में बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है और इसके लिए बड़े निवेश भी किए गए हैं। इस साल पहली बार चीन के अलावा किसी और देश में ऐपल अपने प्रो मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगा।
तमिलनाडु में शुरू होगा प्रो मॉडल्स का प्रोडक्शन
संकेत मिले हैं कि साल खत्म होने से पहले iPhone 16 Pro मॉडल्स का भारत में प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। लॉन्च के वक्त ही भारत में बने प्रो मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध हों, ऐसा नहीं है लेकिन एक बार प्रोडक्शन शुरू होने के बाद भारत में बने फोन दुनियाभर में उपलब्ध होंगे। भारत में ऐपल तमिलनाडु स्थित फॉक्सकॉन फैसेलिटी में iPhone 16 Pro मॉडल्स की असेंबली शुरू करेगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल जल्द प्रो मॉडल्स के लिए ‘न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन’ (NPI) प्रोसेस शुरू कर सकता है। नए iPhone 16 लाइनअप को सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है और इसके बाद ही प्रो मॉडल्स का मास प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा।
क्या भारत में सस्ते होंगे iPhone 16 Pro मॉडल्स?
देश के अंदर मैन्युफैक्चरिंग के चलते प्रो मॉडल्स की कीमत कम होगी या नहीं, यह कई आईफोन लवर्स का सवाल हो सकता है। ऐसा देखने को मिला है कि भारत में बनने वाले बाकी आईफोन्स पर खास ऑफर्स और डिस्काउंट्स का फायदा मिल जाता है और ऐसा ही प्रो मॉडल्स पर भी देखने को मिलेगा।
बता दें, अभी प्रो मॉडल्स इंपोर्ट करने के चलते ऐपल को ज्यादा कस्टम ड्यूटी का भुगतान करना पड़ता है, ऐसे में नए प्रो मॉडल्स पहले के मुकाबले कम कीमत पर खरीदने का मौका ऑफर्स के साथ मिल सकता है।
Creadit to – MoneyControl
Read Also:
- ITR Filing 2024: ITR फाइल करते समय न करें ये गलतियां, वरना रिजेक्ट हो जाएगा ITR, जानें डिटेल
- IND vs SL Pitch Report : श्रीलंका के खिलाफ भारत का पहला T20I मैच आज, यहाँ देखें पल्लेकेले मैदान की पिच रिपोर्ट
- ऋषभ पंत और संजू सैमसन किसे मिला प्लेइंग 11 में मौका, यहाँ देखें कप्तान सूर्यकुमार यादव की नयी प्लेइंग 11