अगर आप भी हैं एक iPhone यूजर्स तो हो जाएं सावधान आपको बता दें iPhone यूजर की ये गलती देगी बड़ा जखम, आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। ऐपल(Apple) ने कहा कि भीगे आईफोन को चावल के बैग में रखने से चावल के छोटे-छोटे टुकड़े डिवाइस को डैमेज कर देते हैं। ऐपल ने अपने सपोर्ट पेज पर लिखा कि भीगे हुए फोन को तभी चार्ज करें, जब वाकई में इमर्जेंसी हो। आइये जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स में
फोन भीगने पर अक्सर यूजर उसे चावल के बैग या बॉक्स में डाल देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो इस आदत को बदल तुरंत दीजिए। ऐपल ने यूजर्स को ऐसा न करने के लिए कहा है। ऐपल के सपोर्ट डॉक्यूमेंट के अनुसार ऐसा करने से आईफोन को भारी नुकसान पहुंच सकता है। ऐपल ने कहा कि भीगे आईफोन को चावल के बैग में रखने से चावल के छोटे-छोटे टुकड़े डिवाइस को डैमेज कर देते हैं। ऐपल ने यूजर्स को यह भी बताया है कि आईफोन के गीला होने पर क्या करना चाहिए।
आईफोन भीगने पर करें यह काम
ऐपल ने यूजर्स से कहा कि भीगे आईफोन को सुखाने के लिए उस पर हल्के हाथ से टैप करें। ऐसा करते वक्त यह ध्यान रखें कि फोन का कनेक्टर वाला हिस्सा नीचे की तरफ हो, ताकि पानी आसानी से बाहर निकल जाए। इसके बाद फोन को किसी सूखी और हवादार जगह पर रखें। इसके 30 मिनट बाद ही फोन को लाइटनिंग कनेक्टर से चार्ज करें। ऐपल के अनुसार आईफोन को पूरी तरह सूखने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है।
Read Also: Jio जल्द ही लॉन्च करने वाला है तगड़ा फोन कीमत इतनी कम की आप तुरंत खरीद लोगे , देखें डिटेल्स
इमर्जेंसी होने पर ही करें चार्ज
ऐपल ने अपने सपोर्ट डॉक्यूमेंट में लिखा कि यूजर्स को भीगे आईफोन को चार्ज करने से बचना चाहिए। हालांकि, अगर इमर्जेंसी में ऐसा करने की जरूरत पड़े तो यूजर लिक्विड डिटेक्शन वॉर्निंग को अनदेखा करके फोन को चार्ज पर लगा सकते हैं। ऐपल ने यूजर्स को फोन सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से भी मना किया है।
आधे घंटे तक पानी में रह सकता है आईफोन
ऐपल आईफोन यूजर्स को आईफोन के भीगने की ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए। कंपनी का दावा है कि लेटेस्ट आईफोन 20 फिट तक की गहराई में 30 मिनट तक बिना खराब हुए रह सकते हैं। अगर इस दावे के बावजूद भी आपका आईफोन पानी घुसने से कारण सही से काम नहीं कर रहा है, तो बेहतर यही होगा कि आप उसे ठीक करने के लिए चावल के बैग में न रखें।
Read Also: WhatsApp New features update : WhatsApp पर आया नया अपडेट, DP और….