Home News iPhone वालों का भी डेटा का भी डेटा लीक? Elon Musk बोले-...

iPhone वालों का भी डेटा का भी डेटा लीक? Elon Musk बोले- बैन कर दो Apple डिवाइस

0
Apple ने WWDC 2024 में Apple Intelligence अनाउंस

Elon Musk ने 10 जून को हुए WWDC 2024 के बाद 11 जून को Apple की सभी डिवाइस को अपनी कंपनी से बैन करने को कहा है. बता दें, Apple ने WWDC 2024 में Apple Intelligence अनाउंस किया है. इसके लिए कंपनी ने ChatGPT मेकर OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है. ऐसे में एलन मस्क को लगता है कि ChatGPT अगर एप्पल की सभी डिवाइसेस में इंटीग्रेट किया जाएगा तो डेटा प्राइवेसी को लेकर खतरा हो सकता है. यहीं वजह है कि एलन मस्क ने X पर पोस्ट कर कहा अगर एप्पल OpenAI को OS लेवल तक इंटीग्रेट करता है तो हम अपनी कंपनी से सभी Apple डिवाइस को बैन कर देंगे. इससे प्राइवेसी का खतरा बढ़ सकता है. आइए जानते हैं एलन मस्क ने और क्या कहा.

Elon Musk ने X पर पोस्ट कर आगे कहा कि विजिटर्स को दरवाजे पर ही एप्पल की डिवाइसेस को चेक करवाना होगा. उन्हें Faraday Cage में स्टोर किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने Apple को लेकर कहा कि कंपनी अभी तक इतनी भी काबिल नहीं हुई है कि वो अपना खुदका AI उतार सके. लेकिन क्या वो इस बात का दावा कर पाएगा कि OpenAI आपकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी का ख्याल रखेगा.

Elon Musk ने X पर एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में एक कपल है, जो नारियल पानी पी रहे हैं. ऊपर लिखा है ‘How Apple (Logo) Intelligence Work’. Apple फीमेल है, OpenAI मेल है. दोनों नारियल पानी पी रहे हैं लेकिन तरीका अलग है. इस हिसाब से एप्पल का डेटा चोरी हो सकता है.

Elon Musk ने X पर एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में एक कपल है, जो नारियल पानी पी रहे हैं. ऊपर लिखा है ‘How Apple (Logo) Intelligence Work’. Apple फीमेल है, OpenAI मेल है. दोनों नारियल पानी पी रहे हैं लेकिन तरीका अलग है. इस हिसाब से एप्पल का डेटा चोरी हो सकता है.

क्या है Apple Intelligence?
Apple Intelligence AI फीचर्स से लैस है. इसका इस्तेमाल बैकग्राउंड में लार्ज लैंग्वेज मॉडल के तौर पर किया जाएगा. इसकी सर्विस कंपनी ने Apple के iPhone, iPad, Mac डिवाइस में दी हैं. इस सिस्टम के साथ जनरेटिव AI को पर्सनल टेक्स्ट के साथ कम्बाइन करने की कोशिश की गई है. Apple Intelligence को iOS 18, iPadOS 18 और macOS Sequoia में इंटीग्रेट किया गया है.

iOS 18, iPadOS 18 और macOS Sequoia के ब्रांड न्यू सिस्टम वाइड राइटिंग टूल्स के साथ यूजर टेक्स्ट दोबारा लिखने, प्रूफरीड करने और टेक्स्ट को समराइज करने का काम कर सकेंगे.

iPhone वालों का भी डेटा का भी डेटा लीक? Elon Musk बोले- बैन कर दो Apple डिवाइस

Gold Price Today: आज सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें अपने शहर में 22 कैरेट गोल्ड का रेट

Exit mobile version