Home News IPL 2023: अमित मिश्रा ने चार विकेट लेने बाद पकड़ा अविश्वनीय कैच,...

IPL 2023: अमित मिश्रा ने चार विकेट लेने बाद पकड़ा अविश्वनीय कैच, 40 की उम्र में ‘स्पाइडरमैन’ बने अमित मिश्रा, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

0
IPL 2023: अमित मिश्रा ने चार विकेट लेने बाद पकड़ा अविश्वनीय कैच, 40 की उम्र में ‘स्पाइडरमैन’ बने अमित मिश्रा, देखें वायरल वीडियो

IPL 2023: अमित मिश्रा ने चार विकेट लेने बाद पकड़ा अविश्वनीय कैच, 40 की उम्र में ‘स्पाइडरमैन’ बने अमित मिश्रा, वीडियो देख दंग रह जाओगे आपको बता दें कि, आईपीएल के 10वें मुकाबले में Amit Mishra ने शानदार प्रदर्शन कर महफिल लूट ली। उन्होंने पहले तो गेंदबाजी में कमाल दिखाया फिर गजब फील्डिंग कर क्रिकेटप्रेमियों को रौंगटे खड़े कर दिए।

यदि दिल में कुछ करने का जुनून हो तो उम्र मायने नहीं रखती। ये साबित कर दिखाया है 40 साल के खिलाड़ी अमित मिश्रा ने। लखनऊ सुपर जायंट्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल के 10वें मुकाबले में अमित मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन कर महफिल लूट ली। उन्होंने पहले तो गेंदबाजी में कमाल दिखाया फिर गजब फील्डिंग कर क्रिकेटप्रेमियों को रौंगटे खड़े कर दिए।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023, DC vs RR: “ऋषभ पंत का न होना दिल्ली कैपिटल्स के लिए खतरा” पहली जीत दर्ज करने को तरस रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम

अमित मिश्रा ने पकड़ा अविश्वनीय कैच

ये नजारा 18वें ओवर में देखने को मिला। 40 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे राहुल त्रिपाठी को यश ठाकुर ने जैसे ही इस ओवर की दूसरी गेंद डाली, बल्लेबाज ने इस पर अपर कट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे बॉल की गति को नहीं भांप पाए इसलिए वे इसे थर्ड मैन तक पहुंचाने में चूके और गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर उड़ गई।

यहां थोड़ी दूर खड़े फील्डर अमित मिश्रा ने अपनी बाईं ओर दौड़ते हुए शानदार डाइव लगाई और अद्भुत कैच पकड़कर दंग कर दिया। आखिरकार क्रीज पर जमे बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को पवेलियन लौटना पड़ा।

23 रन देकर 2 विकेट चटकाए

अमित मिश्रा ने इस मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को 16 और आदिल रशीद को 4 रन पर पवेलियन भेजा। उम्रदराज खिलाड़ियों में शामिल अमित मिश्रा आईपीएल में सफल रहे हैं।

वह आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उनके नाम 155 मैचों में 168 विकेट दर्ज हैं। वे तीन विकेट लेते ही लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023, MI vs CSK: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच महा मुकाबला यहाँ जानिए कैसा रहेगा पिच का हाल

Exit mobile version