Home Sports IPL 2023 : मैच से पहले CSK फैंस के लिए आई बुरी...

IPL 2023 : मैच से पहले CSK फैंस के लिए आई बुरी खबर, प्रैक्टिस के दौरान टूटे पैर के साथ दिखे धोनी, देखें वीडियो

0
IPL 2023 : मैच से पहले CSK फैंस के लिए आई बुरी खबर, प्रैक्टिस के दौरान टूटे पैर के साथ दिखे धोनी, हाँथ से जा सकती है IPL ट्रॉफी

IPL 2023 : आईपीएल के क्ववालिफ़ायर(IPL qualifiers) का अखाड़ा तैयार हो चुका है और कुछ ही दिनों मे इस टूर्नामेंट का समापन हो जाएगा। 28 मई को आईपीएल का फाइनल(IPL final) खेला जाना है और इसको लेकर एक खिलाड़ी ने अपनी तैयारी भी करनी शुरू कर दिया है।

कैप्टन कूल माही यानि एमएस धोनी(ms dhoni) की जिन्होंने आईपीएल 2023 के ट्रॉफी(IPL 2023 Trophy) को जिताने का कार्यभार अपने कंधों पर उठा लिया है तभी तो चोटिल घुटने के साथ अभ्यास मे लग गए है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 : कैमरन ग्रीन का तूफानी शतक ने बदल प्लेऑफ की पॉइंट टेबल का हाल, मुंबई इंडियंस ने 1-2 नहीं पूरे 8 विकेट से रौंदा

टूटे घुटने के साथ अभ्यास करते नजर आए एमएस धोनी

आईपीएल 2022 के खराब प्रदर्शन के बाद इस बार चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) ने शानदार प्रदर्शन के साथ वापसी की है। 23 मई को गुजरात टाइटंस के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का पहला क्वालिफ़ायर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जो भी टीम अपने नाम करेगी वो टीम सीधे फाइनल मे पहुँच जाएंगी।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एमएस धोनी(ms dhoni) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमे वो होने वाले पहले क्ववालिफ़ायर की जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे है।

वायरल वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि क्ववालिफ़ायर(the qualifiers) के लिए एमएस धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे है। इसमे एमएस धोनी नेट्स(ms dhoni nets) पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो खास बात ये है कि एमएस धोनी घुटने पर एक पट्टी लगाए हुए है। क्योंकि समय समय पर एमएस धोनी के घुटने को लेकर खबर आती ही रहती है।

आईपीएल मे सबसे ज्यादा प्लेऑफ मे गई है ये टीम

आपको बता दे अभी तक आईपीएल के 15 सीजन खेले जा चुके है और अभी 16 खेला जा रहा है जो अपने आखिरी पड़ाव मे चल रहा है। अभी हुए 16 आईपीएल मे चेन्नई सुपर किंग्स के नाम सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ मे जाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

चेन्नई अभी तक 15 साल में कुल 11 बार प्लेऑफ के लिए अपना टिकट कटा चुकी थी, जो आईपीएल में एक रिकॉर्ड है। वहीं फाइनल की बात करे तो चेन्नई 9 बार फाइनल मे जा चुकी है जिसमे 4 बार कप को अपने नाम किया है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “RCB का प्लेऑफ में पहुँचने का सपना टूटा” अब क्या विराट कोहली RCB छोड़ देंगे ? जानिए पूरा सच

Exit mobile version