Sanju Samson Sixes video: एक तरफ सूर्यकुमार यादव के बल्ले से गेंद नहीं लग रही है. अभी खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया सीरीज में sky सिर्फ 3 गेंदों के मेहमान बनकर रह गए. वही दूसरी तरफ आईपीएल से पहले संजू सैमसन ने एक के बाद एक आसमानी छक्के ठोक अपने आक्रामक तेवर जाहिर कर दिए हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने सिर्फ 32 सेकंड के अंदर छक्कों की बरसात कर दी है.
बीते भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव को लगातार फ्लॉप होने के बावजूद मौके देने और संजू सैमसन को अच्छे परफॉर्मेंस के बावजूद बाहर करने पर फैंस के अंदर एक आक्रोश का माहौल बन गया है. सोशल मीडिया पर बीसीसीआई से लेकर कप्तान और कोच की धज्जियां उड़ाकर रख दी है.
संजू सैमसन का विस्फोटक अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
लोगों ने सिलेक्शन कमिटी पर भी काफी सवाल खड़े किए हैं, इन सबके बीच संजू सैमसन का विस्फोटक अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संजू नेट प्रैक्टिस में हर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत हो रही है इसके लिए सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुटी है. क्रिकेट मैच को भी इंडिया का सबसे बड़ा त्यौहार यानी आईपीएल देखने का बेसब्री से इंतजार है.
इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी भी अपने होम ग्राउंड जयपुर पहुंच चुके हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच संजू सैमसन को भी अभ्यास के दौरान खूब पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है, और वह काफी खौफनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं.
राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टीम की प्रैक्टिस की वीडियो शेयर की है और इसके अंदर एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडियो पल भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया दरअसल 32 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह संजू सैमसन नेट अभ्यास के दौरान एक के बाद एक हवाई फायर करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसी दौरान उनके बल्ले से एक ऐसा शॉट निकलता है जिससे गेंद स्टेडियम की छत पर जा पहुंचती है जहां बैठे हुए कुछ कौवे भी संजू के उस कड़े प्रहार से बाल-बाल अपनी जान बचाने में कामयाब होते हैं.
संजू को इस तरह आक्रामक अंदाज में छक्के लगाता देख वहां मौजूद कुछ बच्चों की आंखें भी खुली की खुली रह जाती है. सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग भी सैमसन के इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं और आईपीएल 2023 में उनसे ऐसे ही धमाके की उम्मीद भी की जा रही है.
गौरतलब है कि संजू सैमसन को टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लेकिन आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस के दम पर संजू सैमसन फिर से भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं और आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सूर्यकुमार यादव की जगह भी हासिल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए खतरा बने सूर्यकुमार यादव, दुबारा वनडे करियर में टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल
ऐसे में आई पी एल 2023 संजू सैमसन के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट भी साबित हो सकता है उनके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है उन्होंने 11 वनडे मुकाबलों में 66 की औसत से 330 रन जड़े हैं और इस साल वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के भी प्रबल दावेदार बन सकते हैं..
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: भारत-आस्ट्रेलिया की सीरीज खत्म होते ही तबाह हो गया इन 6 स्टार खिलाड़ियों का करियर