IPL 2023: आईपीएल(IPL) शुरू होने से पहले इन टीमों को लगा तगड़ा झटका आपको बता दें कि, टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल(IPL) की शुरुआत से पहले टीमों को करारा झटका लगा है. आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. 3 साल के लंबे इंतजार के बाद टीमें अपनी घरेलू मैदानों पर मैच खेलेंगी.
IPL 2023 Latest Update: भारत में धूमधड़ाका लीग की शुरुआत होने में कुछ ही हफ्तों का समय बचा है. इससे पहले आईपीएल टीमों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर को सुनकर फैंस और फ्रेंचाइजी दोनों को ही सदमा लगने वाला है. ये खबर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों से जुड़ी है. साउथ अफ्रीका के कई मैच विनिंग खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस खबर ने आईपीएल टीमों की टेंशन और बढ़ा दी है.
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: Big News! क्या हार के बावजूद टीम इंडिया को मिल सकता है WTC के फाइनल में पहुंचने का मौका
जानिए क्यों क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने लिखा बीसीसीआई लेटर
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों में टीमों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इसको लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई को लेटर भी लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि आईपीएल के पहले कुछ मुकाबलों में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे. खिलाड़ी 2 अप्रैल के बाद ही टीमों से जुड़ सकेंगे.
सामने आई चौंकाने वाली खबर
साउथ अफ्रीका के खिलाडियों के आईपीएल के शुरुआती मैचों में न आने की एक बड़ी वजह सामने आई है. दरअसल, साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स के खिलाफ दो वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है जोकि मार्च के लास्ट में शुरू होगी. यह वनडे सीरीज टीम को साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से बेहद जरूरी है.
साउथ अफ्रीका को अगर इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना है तो नीदरलैंड्स को हर हाल में हराना होगा. इसी के चलते साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया है. टीम 31 मार्च और 2 अप्रैल को नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले खेलेगी.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023 : Big News! ऋषभ पन्त ही नहीं इस खूँखार गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया एक और तगड़ा झटका
ये खिलाड़ी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
सनराइजर्स हैदराबाद
(मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेन्सन)
दिल्ली कैपिटल्स
(नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी)
मुंबई इंडियंस
(ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस)
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स
(डेविड मिलर)
लखनऊ सुपर जायंट्स
(क्विंटन डी कॉक)
पंजाब किंग्स
(कगिसो रबाडा)
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ जसप्रीत बुमराह जैसा घातक गेंदबाज, बल्लेबाजों की उड़ा देगा धज्जियाँ