MI VS SRH, IPL 2023: जीत के बाद अर्जुन तेंदुलकर की ख़ुशी का ठिकाना नहीं , आखिरी ओवर में Arjun Tendulkar ने सधी हुई गेंदबाजी कर 20 रन बचाए। साथ ही भुवनेश्वर कुमार को आउट कर आईपीएल में अपना पहला विकेट चटकाया।MI VS SRH, IPL 2023
आईपीएल 2023 के तहत मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में MI ने 14 रनों से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन जड़े। जवाब में SRH की पूरी टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर ढेर हो गई।
इसे भी पढ़ें – सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट और स्टेनो के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, उम्र और क्वालिफिकेशन जानिए क्या होनी चाहिए
आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने सधी हुई गेंदबाजी कर 20 रन बचाए। उन्होंने इस ओवर में महज 5 रन दिए। साथ ही भुवनेश्वर कुमार को आउट कर आईपीएल में अपना पहला विकेट चटकाया। वहीं अब्दुल समद भी इसी ओवर में रन आउट हुए। इस तरह अर्जुन ने एमआई को शानदार जीत दिला दी। जीत के बाद अर्जुन गदगद दिखाई दिए।
हमारी योजना सिर्फ वाइड लेंथ पर गेंदबाजी करने की थी
उन्होंने मैच के बाद कहा- जाहिर तौर पर अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल करना शानदार रहा। मुझे सिर्फ इस बात पर ध्यान देना था कि मेरे क्या हाथ में है। मुझे उस प्लान को अप्लाई करना था। हमारी योजना सिर्फ वाइड गेंदबाजी करने और बाउंड्री वाली गेंद डालने की थी, जिससे बल्लेबाज इसे लंबी तरफ मार सकें।
In 📸📸
That moment when Arjun Tendulkar picked up his maiden #TATAIPL wicket 👏👏#SRHvMI pic.twitter.com/jnwnsfvXlo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2023
Three wins in a row for the @mipaltan as they beat #SRH by 14 runs to add two key points to their tally.
Scorecard – https://t.co/oWfswiuqls #TATAIPL #SRHvMI #IPL2023 pic.twitter.com/asznvdy1BS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2023
मैं और पापा क्रिकेट के बारे में बात करते हैं
अर्जुन ने आगे कहा- मुझे गेंदबाजी करना पसंद है। कप्तान के कहने पर मैं गेंदबाजी करके खुश होता हूं और टीम की योजना पर कायम रहता हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। मैं और पापा क्रिकेट के बारे में बात करते हैं। हम खेल से पहले रणनीति पर चर्चा करते हैं। वह मुझसे खेल का अभ्यास करने की बात कहते हैं। आज मैंने सिर्फ अपनी रिलीज पर ध्यान दिया, अच्छी लेंथ और लाइन में अच्छी गेंदबाजी की। यदि बॉल स्विंग होती है तो यह एक बोनस है, यदि यह नहीं तो कोई बात नहीं।
इसे भी पढ़ें – BCCI Action on VIRAT KOHILI : विराट कोहली को IPL के नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, BCCI की कड़ी सजा से विराट के उड़े होश