IPL 2023: फिलहाल दुनियाभर के क्रिकेट फैंIPL 2023स का ध्यान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने खींचा हुआ है. इसके तुरंत बाद ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला जाना है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है.
WTC Final 2023: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इसके तुरंत बाद ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मैच 7-11 जून के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. एक टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल के मौजूदा सीजन को बीच में ही छोड़ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: आईपीएल 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा छक्का-चौका लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट, यहाँ देखें
IPL छोड़ देंगे खिलाड़ी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला जाना है. इससे पहले यह खबर सामने आई है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जोकि WTC फाइनल स्क्वॉड का हिस्सा हैं, वह आईपीएल के बीच ही टीमों का साथ छोड़कर ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं. इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के बताया गया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है कि वह टूर्नामेंट को खत्म करके आना चाहते हैं या बीच में ही आना चाहते हैं.
ये खिलाड़ी होंगे बाहर!
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के WTC फाइनल टीम का हिस्सा सिर्फ चार खिलाड़ी ही आईपीएल में खेल रहे हैं. कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श के प्लेऑफ में खेलने की बेहद ही कम है. हालांकि, डेविड वार्नर और जोश हेजलवुड लंदन जाने से पहले अपनी बल्लेबाजी पर काम कर सकते हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है, तो बेन स्टोक्स का प्लेऑफ से बाहर होना भी तय है.
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान),
- डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड,
- मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर),
- कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड,
- जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन,
- मिशेल मार्श, मैट रेनशॉ और टॉड मर्फी.