Home News IPL 2023 Captain Sanju Samson made a shocking revelation about Jos Buttler’s...

IPL 2023 Captain Sanju Samson made a shocking revelation about Jos Buttler’s injury: कप्तान संजू सैमसन ने जोस बटलर की चोट को लेकर किया चौंकाने वाला खुलाशा कहा, अश्विन ने इसलिए की थी ओपनिंग

0
IPL 2023 Captain Sanju Samson made a shocking revelation about Jos Buttler's injury: कप्तान संजू सैमसन ने जोस बटलर की चोट को लेकर किया चौंकाने वाला खुलाशा कहा, अश्विन ने इसलिए की थी ओपनिंग

IPL 2023: सैमसन ने कहा ‘जोस फिट नहीं थे। कैच के बाद उनकी उंगली में टांके लगे थे। पडिक्कल से पारी का आगाज नहीं कराने के बारे में सोच यह थी कि उनके पास दो स्पिनर हैं जिसमें एक बाएं हाथ का और एक लेग स्पिनर है।’

राजस्थान रॉयल्स को बुधवार रात आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान राजस्थान के बैटिंग ऑर्डर पर जमकर सवाल उठ रहे थे। दरअसल, टीम ने जोस बटलर से पारी का आगाज ना कराकर अश्विन को यशस्वी जायसवाल के साथ उतारा।

इसे भी पढ़ें – BAN vs IRE Test match: टेस्ट क्रिकेट में मुशफिकुर रहीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूटना लगभग असम्भव, रिकॉर्ड जान फैंस के उड़े होश

क्रिकेट के गलियारों में बातें हो रही थी कि अगर बटलर चोटिल भी थे तो क्या देवदत्त पडिक्कल को उनकी जगह नहीं भेजा जाना चाहिए था क्योंकि पडिक्कल एक सलामी बल्लेबाज ही हैं। मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन ने जोस बटलर की चोट पर अपडेट देते हुए क्रिकेट पंडितों के इन सभी सवालों का जवाब दिए हैं।

सैमसन ने मैच के बाद कहा ‘जोस फिट नहीं थे। कैच के बाद उनकी उंगली में टांके लगे थे। पडिक्कल से पारी का आगाज नहीं कराने के बारे में सोच यह थी कि उनके पास दो स्पिनर हैं जिसमें एक बाएं हाथ का और एक लेग स्पिनर है। हम बीच के ओवरों में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज चाहते थे।’

पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में शाहरुख खान का कैच पकड़ने के दौरान जोस बटलर चोटिल हुए थे। कैच पकड़ने के तुरंद बाद ही उन्होंने मैदान छोड़ दिया था।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023, DC vs GT Match: ऋषभ पंत के फैंस की इस हरकत से गुस्से से लाल हुई एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, “‘अच्छा हुआ उर्वशी यहां नहीं आई’”

पंजाब किंग्स ने कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 197 रन लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 192 ही रन बना सकी। आरआर को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका पहली बार आईपीएल का मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल की भी रही। जुरेल ने 15 गेंदों पर 32 रनों की धुआंधार पारी खेली और अंतिम ओवरों में मैच का रोमांच बढ़ाया।

22 साल के इस युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा ‘वह पिछले दो सत्रों से हमारे साथ है। हम सभी वास्तव में खुश हैं। जब आप आईपीएल में आते हैं तो आईपीएल शुरू होने से पहले एक सप्ताह का शिविर होता है लेकिन इन लोगों ने हमारी अकादमी में हजारों गेंदों का सामना करते हुए पांच सप्ताह काम किया। हम खुश हैं कि हमारी टीम में उस तरह का बल्लेबाज है।’

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Punjab Kings: Big news! घातक ऑलराउंडर को पंजाब किंग्स में मिली जगह, अपने खूंखार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से जिता देगा पहली आईपीएल ट्रॉफी

Exit mobile version