Monday, November 25, 2024
HomeNewsIPL 2023 CSK: IPL शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को...

IPL 2023 CSK: IPL शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका, 16.25 करोड़ रुपये वाला खतरनाक खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

Chennai Super Kings, Ben Stokes News: दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग यानी आईपीएल का 16वां सीजन (IPL-2023) आगामी 31 मार्च से शुरू होना है. सीजन शुरू होने से ऐन पहले 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बुरी खबर आई. इसे जानकर क्रिकेट फैंस भी निराश हो गए हैं.

31 मार्च को ही उतरेगी चेन्नई टीम | Chennai team will land on March 31 only

दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स सीजन के पहले ही मैच में 31 मार्च को मैदान पर उतरेगी. टीम का सामना मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) से होगा. गुजरात टीम की कप्तानी भारत के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभालते हैं. हार्दिक के नेतृत्व में गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में पिछले साल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: श्रेयस अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को बनाया गया KKR का नया कप्तान, दूसरी टीमों को लगा जोरदार झटका

वर्ल्ड चैंपियन को लेकर आई खबर

इस बीच मंगलवार को वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर इंग्लैंड के सुपर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर एक खबर आई. स्टोक्स के आईपीएल-2023 के शुरुआती मैचों में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है. दरअसल, स्टोक्स के बाएं घुटने में चोट है जिसे मैनेज करने के लिए कोर्टिसोन इंजेक्शन लगाया गया है.

अब वह इस चोट के गंभीर ना होने देने के लिए शुरुआती मैचों में गेंदबाजी नहीं करेंगे. इससे सीएसके फैंस निराश हैं. स्टोक्स की ऑलराउंड-ताकत को देखते हुए ही वह टीम का एक्स-फैक्टर माने जा रहे हैं, लेकिन अगर वह केवल बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे तो टीम के अभियान को बड़ा झटका लगेगा.

इसे भी पढ़ें – Big News! 27 मार्च से शुरू हो गया है वर्ल्ड कप 2023 का सफर, यहाँ देखिए ICC के द्वारा जारी किये मैचों का शेड्यूल

सीएसके ने खर्चे थे करोड़ों रुपये

स्टोक्स को टीम में शामिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में करोड़ों रुपये खर्च किए थे. वह एक ऑलराउंडर हैं और अब खबर है कि वह शुरुआती मैचों में गेंदबाजी नहीं करेंगे. इससे सीएसके टीम के फैंस को झटका लगा है. बता दें कि ऑक्शन में स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये मिले थे.

यह नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे महंगी साइनिंग रही थी. वह पिछले सप्ताह ही भारत पहुंचे और सीजन से पहले अपने नए साथियों के साथ ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा भी बने.

इसे भी पढ़ें – Virat Kohli wife Anushka dance on ‘Natu Natu’: विराट कोहली ‘नाटू नाटू’ गाने पर जमकर झूमे, वाइफ अनुष्का शर्मा दिया पावर, देखें रोमांटिक वीडियो

कोच ने की पुष्टि

बाएं पैर के घुटने में लगातार चोटों से परेशान स्टोक्स न्यूजीलैंड दौरे पर 2 टेस्ट में केवल 9 ओवर ही फेंक पाए थे. इंग्लैंड को जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज भी खेलनी है. सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है कि स्टोक्स आईपीएल के शुरुआती मैचों में गेंदबाजी नहीं करेंगे.

हसी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि वह बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे. गेंदबाजी के लिए इंतजार करना होगा. चेन्नई और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के फिजियो उनके साथ काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि बाद के मैचों में वह गेंदबाजी कर पाएंगे.’

इसे भी पढ़ें – सूर्यकुमार से भी ज्यादा शर्मनाक रिकॉर्ड का शिकार हुआ ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, जानकर पाकिस्तानी फैंस हुए गुस्से से लाल

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments