Stephen Fleming on MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए।
जवाब में पंजाब किंग्स ने आखिरी गेंद पर तीन रन बनाकर जीत अपने नाम की। चेन्नई की हार ने उसके फैंस को जरूर निराश किया लेकिन मैच के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कुछ ऐसा कहा जिससे सिर्फ चेन्नई ही नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी को पसंद करने वाला हर फैन खुश हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें – LSG vs RCB Playing 11 Team: आईपीएल सीजन में पहला मैच खेलेंगे क्विंटन डिकॉक, RCB भी प्लेइंग इलेवन को लेकर चल सकती है बड़ी चाल
धोनी ने टीम से रिटायरमेंट पर नहीं की है बात
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मैच के बाद पूछा गया कि क्या महेंद्र सिंह धोनी ने क्या टीम में अपने रिटायरमेंट को लेकर कुछ कहा है या नहीं। जवाब देते हुए फ्लेमिंग ने कहा, ‘नहीं उन्होंने अब तक इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है।’ इस खबर ने फैंस को काफी खुश कर दिया। इस बयान ने उनकी उम्मीदें बढ़ दी है कि धोनी अगले सीजन में भी खेल सकते हैं।
धोनी को हर जगह मिल रहा है फेयरवेल
इस सीजन की शुरुआत से ही ऐसी खबरें आ रही है कि ये महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। चेन्नई की टीम जहां भी विरोधी मैदान पर मैच खेलने जाती हैं वहां उनका जोरदार स्वागत होता है। कोलकाता हो या राजस्थान हर जगह केवल पीली जर्सी ही नजर आती है। धोनी खुद इसके लिए फैंस को धन्यवाद कह चुके हैं।
धोनी चेपक में खेलना चाहते हैं आखिरी मुकाबला
धोनी साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि वो अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने दो साल पहले अपने रिटायरमेंट पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि वो अपना आखिरी मुकाबला चेपक स्टेडियम में खेलना चाहते हैं। इस बार जब सभी टीमें घरेलू मैदान पर मैच खेल रही हैं तो चेन्नई भी चेपक में मैच खेलने वाली है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की खबरों को और मजबूती मिल रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले सीजन में नौवें स्थान पर थी। हालांकि इस बार टीम ने अच्छी वापसी की है। चेन्नई ने नौ मैचों में से पांच में जीत हासिल की। वहीं चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें – IPL 2023, Rajasthan Royals Team : “यार्कर किंग” ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स टीम को दिया तगड़ा झटका, अचानक हुए टीम से बाहर