Home News IPL 2023 CSK vs LSG: पहला मैच जीतने के बाद MS धोनी...

IPL 2023 CSK vs LSG: पहला मैच जीतने के बाद MS धोनी ने गेंदबाजों को दी चेतावनी कहा, “नो-बॉल या अतिरिक्त वाइड बॉल फेंकना बंद करो”

0
IPL 2023 CSK vs LSG: पहला मैच जीतने के बाद MS धोनी ने गेंदबाजों को दी चेतावनीIPL 2023 CSK vs LSG: पहला मैच जीतने के बाद MS धोनी ने गेंदबाजों को दी चेतावनी कहा, "नो-बॉल या अतिरिक्त वाइड बॉल फेंकना बंद करो" कहा, "नो-बॉल या अतिरिक्त वाइड बॉल फेंकना बंद करो"

IPL 2023 CSK vs LSG:  पहला मैच जीतने के बाद MS धोनी ने गेंदबाजों को दी चेतावनी आपको बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के छठवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से मात दी। यह मुकाबला रोचक रहा, लेकिन आखिर में धोनी ब्रिगेड ने बाजी मार ली।

सीएसके के लिए मोइन अली ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएसके के लिए 19 रन बनाने के बाद 4 विकेट भी निकाले। लखनऊ के खिलाफ मिली इस सीजन की पहली जीत से एमएस धोनी बेहद खुश हैं।

इसे भी पढ़ें – Sachin Tendulkar ने किया फैंस को चौंका देने वाला खुलासा, जल्द ही Shubman Gill से होगी बेटी Sara Tendulkar की शादी ? ट्वीट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मैच के बाद एमएस धोनी चेपॉक की इस पिच पर हैरानी जताई। इस मैदान पर लो स्कोर मैच होते हैं और स्पिनर्स को बढ़िया मदद मिलती है, लेकिन यह मुकाबला हाई स्कोर वाला रहा।

इसे लेकर धोनी ने कहा कि ‘हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा? मैंने सोचा कि यह बहुत धीमी होगी। लेकिन यह ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे, मैं विकेट से काफी हैरान था।’

तेज गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरूरत- धोनी

एमएस धोनी ने स्वीकार किया है कि सीएसके को तेज गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘ हमें परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें – PBKS vs KKR IPL 2023: पंजाब की जीत के साथ चमकी किस्मत, DLS मैथड से कोलकाता को 7 रन से रौंदा, अर्शदीप सिंह ने चटकाए 3 विकेट

महत्वपूर्ण यह है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं? इस पर नजर रखी जाए। धोनी ने अपनी टीम के गेंदबाजों को चेतावनी दी है कि अगर नो-बॉल या अतिरिक्त वाइड बॉल फेंकना बंद करो।

जानिए कैसा था मैच का पूरा हाल

सीएसके ने पहले खेलते हुए सलामी बल्लेबाजों की शतकीय साझेदारी के दम पर 20 ओवर में 217 रन बनाए थे। सीएसके के लिए अंत में शिवम दुबे (27), अंबाती रायुडू (27) और एमएस धोनी (12) ने कमाल की बल्लेबाजी की। अंतिम ओवर में धोनी के 2 छक्कों की मदद से सीएसके 217 रनों तक पहुंची थी।

मायर्स ने दिखाया दम, लेकिन नहीं जीत पाई लखनऊ

218 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ ने शानदार शुरुआती करते हुए 5 ओवर में 79 रन ठोक दिए थे, कायल मेयर्स ने 22 गेंद में 53 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद लखनऊ के विकेट गिरते गए और सीएसके ने मैच में वापसी कर ली। उनके अलावा पूरन ने 32 रनों का योगदान दिया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी।

सीएसके की जीत के हीरो रहे मोइन अली

मोइन अली सीएसके की जीत के हीरो रहे। जिन्होंने पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पलट दिया और 4 विकेट झटके। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 बड़े विकेट निकाले। उन्होंने केएल राहुल, कायल मेयर्स, कुणाल पांड्या और मार्कस स्टोयनिस का शिकार किया।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 DC vs GT: Rishabh Pant की मैदान पर वापसी, अचानक दिल्ली कैपिटल्स फैंस के लिए आयी खुश कर देने वाली खबर!

Exit mobile version