Home News IPL 2023, Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स से कटा इस खतरनाक खिलाड़ी का...

IPL 2023, Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स से कटा इस खतरनाक खिलाड़ी का पत्ता! जानिए क्या मैनेजमेंट बचा पायेगा इस खिलाड़ी का करियर

0
IPL 2023, Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स से कटा इस खतरनाक खिलाड़ी का पत्ता! जानिए क्या मैनेजमेंट बचा पायेगा इस खिलाड़ी का करियर

IPL 2023, Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स से कटा इस खतरनाक खिलाड़ी का पत्ता! दिल्ली कैपिटल्स टीम का प्रदर्शन आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में बेहद खराब रहा है. टीम को एक भी जीत नहीं मिल पाई है. इसी टीम का एक खिलाड़ी फॉर्म से जूझ रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब तक उन्हें टीम मैनेजमेंट सहारा देता है.

Delhi Capitals, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) में एक टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वो टीम कोई और नहीं, बल्कि दिल्ली कैपिटल्स है. टीम की कमान डेविड वॉर्नर (David Warner) संभाल रहे हैं. दिल्ली को अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं मिल पाई है. मौजूदा सीजन में भी स्थिति काफी खराब लग रही है. इस बीच एक खिलाड़ी के करियर पर भी तलवार लटकने लगी है.

इसे भी पढ़ें – Suryakumar Yadav and Babar Azam: सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम को नहीं इस दिग्गज स्पिनर ने इस खिलाड़ी को माना दुनिया का नंबर वन खतरनाक बल्लेबाज

दिल्ली को अभी तक नहीं मिली जीत

दिल्ली कैपिटल्स टीम का प्रदर्शन आईपीएल के मौजूदा सीजन में बेहद खराब रहा है. उसे अभी तक एक मैच में भी जीत नहीं मिल पाई है. उसे पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मात दी.

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली ये टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले यानी 10वें स्थान पर है. टीम अब अपना अगला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 20 अप्रैल यानी गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिम में खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: आईपीएल की अंक तालिका में अचानक हुआ बड़ा बदलाव। आज एलएसजी और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच होगी जंग, जानिए कौन होगा पॉइंट टेबल के टॉप का हिस्सा

इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता!

दिल्ली के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को अभी तक काफी मौके मिले लेकिन उनकी फॉर्म बेहद खराब चल रही है. पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान पृथ्वी अपने चिर परिचित अंदाज में नहीं दिखे हैं. उन्होंने 2021 में 479 और पिछले साल 10 मैचों में 283 रन बनाए थे लेकिन इस बार तेज गेंदबाजों का वह सामना भी नहीं कर पा रहे हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में वह रन आउट हो गए जिसमें दिल्ली को 23 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. शॉ ने पांच मैचों में 116 की स्ट्राइक रेट से केवल 228 रन बनाए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब तक उन्हें टीम मैनेजमेंट सहारा देता है. बहुत से क्रिकेट फैंस तो उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं.

भारत के लिए भी खेले

23 साल के पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. उन्होंने टेस्ट में शतक की बदौलत 339 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 31.5 के औसत से 189 रन जोड़े. श्रीलंका के खिलाफ अपने एकमात्र टी20 मैच में तो वह खाता भी नहीं खोल पाए थे.

इसे भी पढ़ें – मुंबई इंडियंस के इस खतरनाक बल्लेबाज को टीम इंडिया में मिलेगी जगह, कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया साफ

Exit mobile version