Home News IPL 2023 Delhi Capitals: ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी की लगेगी...

IPL 2023 Delhi Capitals: ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी की लगेगी लॉटरी, दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल शुरू होने से पहले फिक्स की ओपनिंग जोड़ी

0
IPL 2023 Delhi Capitals: ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी की लगेगी लॉटरी, दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल शुरू होने से पहले फिक्स की ओपनिंग जोड़ी

IPL 2023: ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी की लगेगी लॉटरी, दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल शुरू होने से पहले फिक्स की ओपनिंग जोड़ी आपको बता दें कि, ऋषभ पंत इस साल इंजरी के कारण आईपीएल में नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं।

IPL 2023 का आगाज होने जा रहा है। 31 मार्च को सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। खिलाड़ी अपनी टीमों के कैंप में धीरे-धीरे जुड़ रहे हैं। इस साल के आईपीएल में लगभग सभी टीम इंजरी से जुझ रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान ऋषभ पंत भी इंजरी के करण इस साल आईपीएल नहीं खेल सकेंगे। इसी बीच अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कौन रिप्लेस करेगा।

Jio का ये प्लान कर देगा पूरे 1 साल की छुट्टी, Unlimited Calling और मिलेगा हाई-स्पीड डाटा

हालांकि टीम के पास कुछ विकल्प मौजूद है जो ऋषभ की जगह विकेटकीपर के तौर पर नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी कुछ खिलाड़ियों के नाम गिनवाए हैं जो आगामी सीजन में ऋषभ पंत को रिप्लेस कर सकते हैं।

पोंटिंग ने कर दिया साफ इस खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत

पोंटिंग ने कहा कि अमन खान एक ऐसे खिलाड़ी है जिसने उन्हें काफी ज्यादा इंप्रेस किया है। दिल्ली की टीम ने अमन खान को पाने के लिए शार्दुल ठाकुर को केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के साथ ट्रेड किया था। पोंटिंग ने आगे कहा कि अभ्यास सेशन में के पिछले दो दिन अमन खान ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। पोंटिंग ने हालांकि इस पर सहमति जताई कि उनके मध्यक्रम में कुछ अच्छे पावर हिटर है जो पंत की कमी पूरी करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जब मध्यक्रम में पावर हिटर की बात करें तो उनके पास अमन खान, रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी हैं। अक्षर की बल्लेबाजी में पिछले 12 महीनों में काफी सुधार हुआ है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत की जगह रिकी पोंटिंग इस खतरनाक खिलाड़ी को बताया बेस्ट ऑप्शन, एक-दो नहीं जड़ चुका तीन शतक

उन्होंने यह भी कहा कि वह ऋषभ की कमी पूरा करने का तरीका ढूंढेंगे लेकिन उन्हें उसी तरह का कुशल खिलाड़ी नहीं मिलेगा। रिकी पोंटिंग ने इस दौरान अमन खान का नाम काफी बार किया। ऐसे में ऋषभ की गैरमौजूदगी में उनकी लॉटरी लग सकती हैं। बतौर विकेटकीपर की बात करे तो सरफराज खान टीम के नए विकल्पों में से एक हो सकते हैं। कुछ दिनों पहले वह विकेटकीपिंग का अभ्यास भी कर रहे थे।

क्या होगी ओपनिंग जोड़ी | what will be the opening pair

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। ऐसे में उनका खेलना तय है। डेविड वॉर्नर मैदान पर हैं तो वह टीम के लिए पारी की शुरुआत एक छोर से करेंगे। दूसरे छोर से रिकी पोंटिंग ने कहा था कि मिचेल मार्श टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। ऐसे में यह माना जा रहा है कि डेविड वॉर्नर के साथ मिचेल मार्श पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Gujarat Titans: गुजरात टाइटन्स को अकेले दम पर आईपीएल ट्रॉफी जीता सकता है टीम इंडिया का ये मैच विनर खिलाड़ी,

Exit mobile version