When Arjun Tendulkar took the wicket, father Sachin Tendulkar gave such a reaction: Arjun तेंदुलकर को मिला बड़ा मौका मुंबई इंडियंस के तरफ से करते नजर आयें आखरी ओवर मिला आईपीएल करियर का पहला विकेट पहला विकेट लेने के बाद भावुक नजर आए आखरी ओवर करते हुए उन्होंने मात्र 5 रन दिए हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में चाहिए थे 20 रन मगर अर्जुन तेंदुलकर के सटीक और अच्छी गेंदबाजी के वजह से यह रन बनाने में रहे असफल।
जानिए कैसा था कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन ?
दोस्तों मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में जब रोहित शर्मा से Arjun तेंदुलकर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़े भावुकता से भरे लहजे में कहा कि सब अर्जुन तेंदुलकर को ना खिलाने को लेकर मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट को कोसा करते थे। उनको ना खिलाने को लेकर ऐसा तक कहा गया कि मुंबई में अर्जुन को सिर्फ पानी पिलाने के लिए अपनी टीम में बना कर रखा है।
इसे भी पढ़ें – KL RAHUL AND Athiya Shetty VIDEO: पति केएल राहुल का छक्का देख अथिया शेट्टी जमकर करने लगी डांस, देखे वायरल वीडियो
ना हीं उनको कोई मैच खिला रही है और ना ही उनके प्रतिभा में कोई भी बढ़ोतरी हो रही है, बरहाल अर्जुन 3 साल से हमारे साथ टीम का हिस्सा है।उनको पता है कि उनको क्या करना है। जब हम मुंबई इंडियंस की टीम के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े करते हैं तो यह सवाल उनके पिता पर भी खड़ा होता है कि वह अपने बेटे को मुंबई इंडियंस में जगह क्यों नहीं दिला पा रहा है।
मगर जहां तक मैं समझता हूं की अर्जुन एक आत्मविश्वास से भरा हुआ खिलाड़ी है। जो अपने योजनाओं में अस्पष्ट है उसे पता है कि जब भी उसे टीम में जगह दी जाएगी तो उसे क्या करना है हालांकि यह बात सही है की अर्जुन प्रतिभा से भरा हुआ है। वह नई गेंद को स्विंग कराने की कोशिश करता है और वह इस योजना के साथ भी पूरी तरह तैयार है कि उसको आखरी के कुछ ओवरों में क्या करना है।
ऐसा निकालने में देखने को भी मिला अर्जुन ने बॉल को स्विंग कराने की कोशिश की और आखिरी ओवर में उसने भी ढंग से जोड़कर डालें जिससे कि हमारी टीम को जीत मिल सकी।
इसे भी पढ़ें – PBKS vs RCB, IPL 2023: आज RCB की तरफ से विराट कोहली निभा रहें हैं कप्तानी, विराट फैंस ख़ुशी से झूमें
जानिए कैसा था सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन?
जैसे ही Arjun तेंदुलकर ने आईपीएल का पहला विकेट लिया वैसे ही बयानों की झड़ी लग गई जिसमें Arjun और हम सबको जिस बयान का बेसब्री से इंतजार था वह था सचिन तेंदुलकर का आखिरकार सचिन तेंदुलकर का बयान भी अपने बेटे के विकेट पर आ ही गया और उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए आपको बताता है.
अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट से सचिन बहुत प्रभावित दिखे और उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आखिरकार किसी तेंदुलकर का आईपीएल में विकेट आ ही गया आपको बता देगी जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो सचिन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे वह कुछ दिनों तक मुंबई इंडियंस के कप्तान भी रहे हैं ऐसे में उनका इस टीम को लेकर कुछ ज्यादा ही लगाव है.
ऐसा ही देखने को तब मिला जब उनके बेटे ने इस टीम के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की तो भी सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कुछ ऐसा कहा था कि सब चौक गए थे मगर आज तेंदुलकर अपने बेटे विकेट से खुश दिखे और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि शाबाश तेंदुलकर आखिरकार किसी तेंदुलकर को आईपीएल में विकेट मिल ही गया.
मैं आपकी गेंदबाजी से प्रभावित हूं और आशा करता हूं कि आप ऐसे ही गेंदबाजी आगे भी करते रहेंगे आप अपने टीम मैनेजमेंट और कप्तान के द्वारा दिए गए निर्देशों का ऐसे ही पालन करेंगे और टीम को जीत के तरफ बढ़ाते रहेंगे ट्वीट में आगे उन्होंने
अर्जुन तेंदुलकर को नसीहत देते हुए कहा कि इस विकेट से ज्यादा जरूरी यह है कि आप अपनी गेंदबाजी को और निखारे और अपनी गेंदबाजी पर मेहनत करते रहे हैं आप अपने खेल पर मेहनत करेंगे तो विकेट अपने आप ही आते जाएगी तो मैं आशा करता हूं कि आप गेंदबाजी को सीरियसली लेते हुए उस पर और मेहनत करेंगे और ऐसे ही सफलता को पाते रहेंगे।
𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐠𝐨𝐞𝐬 𝐛𝐢𝐠 – 𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐛𝐢𝐠! 💥
Continue streaming #RRvLSG, LIVE & FREE on #JioCinema only!#IPLonJioCinema #TATAIPL | @klrahul pic.twitter.com/CdghB6fza6
— JioCinema (@JioCinema) April 19, 2023