Home News IPL 2023, GT vs MI: मैच से पहले डेविड मिलर ने बता...

IPL 2023, GT vs MI: मैच से पहले डेविड मिलर ने बता दिया मैच जीतने का मास्टर प्लान, जनकर विरोधी टीम को लगा झटका

0
IPL 2023, GT vs MI: मैच से पहले डेविड मिलर ने बता दिया मैच जीतने का मास्टर प्लान, जनकर विरोधी टीम को लगा झटका

IPL 2023, GT vs MI: पिछले बार की चैंपियन गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक खेले गए 7 मैचों में 4 जीत दर्ज की है। अब आज गुजरात और मुंबई टीम के बीच बड़ा मुकाबला होना है। इस मैच से पहले टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर ने टीम की रणनीति का खुलासा किया है।

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि ‘भले ही कुछ क्षेत्रों में हमारी कमी दिखी हो और हमने बहुत अच्‍छी क्रिकेट नहीं खेली हो, लेकिन फिर भी हम जीतने में कामयाब हुए और मेरे ख्‍याल से हम जीतने के रास्‍ते खोज रहे हैं, जो कि महत्‍वपूर्ण है।’

इसे भी पढ़ें – WTC Final 2023 : WTC Final के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, CSK के इस खूंखार खिलाड़ी को WTC मिली जगह

मिलर ने किया रणनीति का खुलासा

टीम की रणनीति का खुलासा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि ‘हमारी योजना बस जीत की लय बरकरार रखने की है, लेकिन मेरे ख्‍याल से हम अच्‍छी क्रिकेट भी खेल रहे हैं।

बड़े मौकों पर जीत को जारी रखने के रास्‍ते खोज रहे हैं। अगर अगले 10 दिनों में हम कुछ जीत दर्ज करने में कामयाब रहे तो आईपीएल के अंत तक हमारी स्थिति मजबूत होगी।’

मिलर ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की

स्टार खिलाड़ी मिलर ने अपने बयान में कह कि ‘लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 140 रन से कम के लक्ष्‍य की रक्षा करते समय गेंदबाजों में काफी विश्‍वास था।

उन्‍होंने कहा,

‘गेंदबाजी इकाई के रूप में लखनऊ के खिलाफ जीत हमारे लिए बड़ी थी। हमने दो मैचों में लक्ष्‍य की रक्षा नहीं की थी, जो हार गए थे और गेंदबाजों के लिए जरूरी था कि मैच जीतें। इस जीत से पूरी टीम का विश्‍वास बढ़ा। लड़कों ने जिस तरह अपनी योजना का पालन किया, उससे बड़ी खुशी हुई।’

इसे भी पढ़ें – WTC 2023 Final: टीम इंडिया ने किया WTC 2023 Final का ऐलान, IPL में कहर मचाने वाला खतरनाक खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल

Exit mobile version