Home News IPL 2023 New Rules: आईपीएल के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानकर...

IPL 2023 New Rules: आईपीएल के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानकर फैंस को लगा जोरदार झटका

0
IPL 2023 New Rules: आईपीएल के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानकर फैंस को लगा जोरदार झटका

IPL 2023 New Rules: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरूआत में अब लगभग 8 दिन का समय बाकी है. ऐसे में आईपीएल से जुड़ी हुए एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है. ये खबर टॉस से जुड़ी हुई है. जिसके तहत कप्तानों को राहत मिलने वाली है.

आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में कई सारे नियम नए देखे जाने वाले हैं. ऐसे में उन्हीं में से एक टॉस के लिए नियम बनाया गया है. जिसके तहत कप्तान टॉस से पहले नहीं बल्कि टॉस के बाद अपनी प्लेइंग 11 चुन सकते हैं. बता दें कि 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. इससे पहले जानते हैं क्या है टॉस का नया नियम.

इसे भी पढ़ें- Ind vs AUS: Big News! विराट कोहली को मैच के दौरान स्टोइनिस सीने से दिया जोरदार झटका गुस्से लाल कोहली की आँखे खुली रह गयी, वीडियो आपके भी उड़ जायेंगे होश

जानिए क्या था टॉस का पहले नियम || Know what was the first rule of the toss

आईपीएल के इतिहास में अब तक दोनों ही टीमों के कप्तान को टॉस से पहले प्लेइंग 11 शीट देनी होती है. कोई भी टीम टॉस जीते या हारे. टॉस के बाद वो अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं कर सकती थी. पर अब ऐसा नहीं होगा. इस नए सीजन में कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग 11 शीट देगा. लेकिन इसके बाद वो पहले बल्लेबाजी कर रहा है या गेंदबाजी के अनुसार अपनी टीम में बदलाव कर सकता है.

जानिए कैसा होगा टॉस का ये नया नियम || How will be this new rule of toss

टॉस के इस नए नियम के अनुसार टीम के कप्तानों को 11 खिलाड़ियों की वजह 13 खिलाड़ियों की लिस्ट टॉस से पहले देनी होगी. जिसके बाद चाहें वो टॉस हारे या जीते. उसके हिसाब से वो उन 2 एक्ट्ररा खिलाड़ियों में से टॉस के बाद अपने 11 खिलाड़ी चुन सकता है. ये फैसला वो टॉस में हार जीत या पिच को देखरते हुए ले सकता है.

ये नियम इसी साल साउथ अफ्रीका(south africa) में हुई SAT20 लीग में लागू किया गया है. अब इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) दूसरा टूर्नामेंट होने जा रहा है. जो इस नियम को लागू कर रहा है. इसके बाद जब टॉस हो जाता था तब कप्तान उन 13 खिलाड़ियों में से 11 चुन सकता था.

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर खतरे में, रोहित शर्मा के इस बयान ने फैंस के उड़ाये होश

Exit mobile version