IPL 2023: हो गया फैसला ऋषभ पंत नहीं होंगे आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को संभालने के लिए दूसरे खिलाड़ी को ये स्थान दिया जायेगा जैसा की आप जानते है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार का एक्सीडेंट बीते 30 दिसंबर को हुआ.
ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे, लेकिन हम्मदपुर झील के पास एक ऐसा हादसा हो गया, जिससे पूरा देश दहल गया. ऋषभ पंत ने पहले हफ्ते देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में ही इलाज कराया गया, लेकिन अब जल्दी रिकवरी के लिए उन्हें मुंबई लाया गया है, जहाँ उनका इलाज हो रहा. इस समय सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि ऋषभ कब पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौट सकेंगे.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: आईपीएल शुरू होने से पहले ही मुकेश अंबानी ने फैंस को दे दी बड़ी खुशखबरी, फ्री में ले पायेंगे IPL का मजा
सौरव गांगुली ने ये बात कह कर दिया साफ
पूर्व भारतीय कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंत को ठीक होने में समय लगेगा.
गांगुली ने कहा-
ऋषभ पंत की चोट से दिल्ली कैपिटल्स को फर्क पड़ेगा. यह एक हादसा था. वह केवल 23 साल का है और उसके पास काफी वक्त है.’
जानिये ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली का कप्तान कौन होगा
ऋषभ पंत की गैरहाजिरी में दिल्ली का कप्तान कौन होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा, अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है.” जब डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम लिया गया तो गांगुली ने कहा, अभी कुछ तय नहीं है. जल्द ही इस बारे में घोषणा होगी. पूर्व कप्तान ने कहा “मैं दिल्ली कैपिटल्स से कनेक्शन में हूं. यह अच्छा आईपीएल होगा और हम बेहतर करेंगे.”
डेविड वॉर्नर बनाये जा सकते है नए कप्तान
अगर ऋषभ पंत आईपीएल के अगले सीजन से दूर रहते है तो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी निश्चित ही डेविड वॉर्नर को दी जाएगी. क्योंकि ऋषभ पंत के बाद डेविड वॉर्नर ही वह खिलाड़ी हैं जो कप्तानी के लिए सबसे योग्य हैं. इससे पहले डेविड वॉर्नर ने सनराइजरर्स हैदराबाद की कप्तानी की है और उनको चैंपियन भी बनाया है. वहीं टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग भी एक ऑस्ट्रेलियन हैं जिससे दोनों के बीच अच्छी जुगलबन्दी बन सकेगी.
इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया इन पांच खूंखार खिलाड़ियों के साथ करेगी एंट्री, टीम इंडिया का जीतना हो जायेगा मुश्किल