IPL 2023 Orange Cap: आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है। अब तक कुल 33 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में सीनियर खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। इस सीजन आरसीबी के लिए फॉफ डु प्लेसिस के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं।
फॉफ डुप्लेसिस ने खेले गए अब तक 7 मैचों में 405 रन बनाए हैं। इस रेस में वह नंबर 1 पर काबिज हैं। ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे मौजूद हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 314 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम है, जिन्होंने 6 मैचों में 285 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – Dye Hair Naturally: मिल गया सफेद बालों को काला करने का रामबाण इलाज, नेचुरल डाई बनाकर इस तरह करें इसका इस्तेमाल
ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं टॉप 5 बल्लेबाज
- 405-रन, फॉफ डुप्लेसिस (RCB), मैच 7
- 314 रन, डेवोन कॉन्वे (csk) मैच 7
- 285 रन, डेविड वॉर्नर (DC), मैच 6
- 279 रन, विराट कोहली (RCB) मैच 7
- 270 रन, ऋतुराज गायकवाड़ (CSK) मैच 7
- क्या है ऑरेंज कैप और किसे दी जाती है?
ऑरेंज कैप आईपीएल में दिया जाने वाले एक अवार्ड है। यह उस खिलाड़ी को दिया जाता है तो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। सबसे पहले ये पुरस्कार Shaun Marsh ने जीता था, जो साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे।