IPL 2023, MI vs GT: संजू सैमसन की टीम को लगा तगड़ा झटका, मुंबई इंडियंस ने बदल दिया प्वाइंट्स टेबल हाल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 29 रनों से मात दे दी।
इस मैच में मुंबई की बल्लेबाजी बेहतरीन रही और टीम ने 218 रनों का विशाल लक्ष्य गुजरात के खिलाफ रखा। जिसका पीछा करते हुए टीम गुजरात केवल 191 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस के खाते में 2 अंक शामिल हो गए। जीत से उसने टॉप 3 में एक बार फिर से वापसी कर ली है।
इसे भी पढ़ें- IPL 2023: मैच के बाद रोहित शर्मा ने इस बात से जीता फैंस का दिल, सूर्यकुमार यादव को लेकर कही बड़ी बात
राजस्थान रॉयल्स को हुआ नुकसान
मुंबई और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच से पहले एमआई की टीम 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर थी वहीं राजस्थान तीसरे स्थान पर मौजूद थी। लेकिन इस मैच को जीतते ही मुंबई के 14 अंक हो गए और उसने एक बार फिर से टॉप-3 में एंट्री मार ली है। वहीं राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर से चौथे नंबर पर खिसक गई है।
ये हैं टॉप-4 टीमें
टॉप-4 टीमों पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स सभी के 12-12 मैच हो चुके हैं। गुजरात 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर, चेन्नई 15 पॉइंट्स के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस है। राजस्थान रॉयल्स के 12 मैच से 12 अंक हैं। टॉप-4 में मौजूद हर टीम के 2-2 मैच बचे हैं।
मुंबई इंडियंस ने ऐसे जीता मैच
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 103* रन बनाए थे।219 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी GT टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम की ओर से राशिद खान ने सर्वाधिक 79* रन बनाए। मुंबई इंडियंस की ओर से आकाश मधवाल ने 3 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें- IPL 2023: Latest News! सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से, सचिन-जयसूर्या जैसे खास प्लेयर की लिस्ट में शामिल