Home News IPL 2023 Purple Cap: 4 भारतीय खूंखार गेंदबाज पर्पल कैप की रेस...

IPL 2023 Purple Cap: 4 भारतीय खूंखार गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में हुए शामिल, ये खिलाड़ी टॉप पर

0
IPL 2023 Purple Cap: 4 भारतीय खूंखार गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में हुए शामिल, ये खिलाड़ी टॉप पर

IPL 2023 Purple Cap: 4 भारतीय खूंखार गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में हुए शामिल, आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में लखनऊ सपुर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया।

इस मुकाबले का असर पर्पल कैप की रेस पर भी पड़ा है। लखनऊ के खिलाफ 1 विकेट लेने वाले पीयूष चावला पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर काबिज हैं, लेकिन उन्होंने अपने विकटों की संख्या बढ़ा ली है। वह 13 मैचों में 20 विकेट निकाल चुके हैं। इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी 23 विकटों के साथ रेस में सबसे ऊपर हैं।

इसे भी पढ़ें – Team India captain: पूर्व भारतीय कोच ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, इसलिए बनाया गया था टीम इंडिया का कप्तान

ददरअसल, आईपीएल 2023 में 63 मैच हो चुके हैं। इस लीग में अब तक भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में से 4 भारतीय गेंदबाज हैं।

शानदार फॉर्म में चल रहे गुजरात टीम के राशिद खान 23 विकटों के साथ दूसरे जबकि राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 21 विकटों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। चौथे नंबर पर मुंबई के पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 20 विकेट निकाले हैं।

इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज | Top 5 bowlers with most wickets this season

  • 23- मोहम्मद शमी (GT) मैच 13
  • 23- राशिद खान (GT), मैच 13
  • 21- युवजेंद्र चहल (RR), मैच 13
  • 20- पीयूष चावला (MI) मैच 13
  • 19- वरुण चक्रवर्ती (KKR) मैच 13

क्या है पर्पल कैप, यह किसे दी जाती है? | What is Purple Cap, who is given it?

पर्पल कैप आईपीएल में दिया जाने वाला एक अवार्ड है। यह उस गेंदबाज को दिया जाता है, जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेता है। यह ऑरेंज कैप के समान है, जो एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।

पिछली बार किसे दिया गई थी पर्पल कैप? | Who was given the purple cap last time?

आईपीएल 2022 में पर्पल कैप पर भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कब्जा किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 27 विकेट लिए थे।

इसे भी पढ़ें – “कप्तानी करो तो कृणाल पांड्या जैसी”, कृणाल पांड्या की कप्तानी के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, बोले- ‘वो बेहतरीन गेम रीडर के साथ माइंड रीडर भी हैं’

Exit mobile version