IPL 2023 Rahane’s statement: आईपीएल 2023 टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे के लिए शानदार रहा है। इस सीजन वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं और रनों की बारिश कर रहे हैं।
23 अप्रैल को ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में उन्होंने केकेआर के खिलाफ बल्ले से तबाही मचा दी। रहाणे ने 29 गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 71 रन ठोक दिए। इस पारी के बाद रहाणे ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि पिक्चर अभी बाकी है।
मैच के बाद रहाण ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि ‘बस एक स्पष्ट माइंडसेट था। अगर आपके कानों के बीच की बात सही है, आपका दिमाग सही है तो आप ठीक रहेंगे। मैं सिर्फ अपने खेल का आनंद लेने की कोशिश कर रहा हूं। विकेट थोड़ा स्टिकी था, लेकिन एक बार जब आप अंदर आते हैं तो आपके पास एक शानदार मौका होता है।’
Blessed with all the support. We move 🙌 @ChennaiIPL 💛 pic.twitter.com/IRwI0H8G5W
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) April 24, 2023
‘सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है’
चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 235 रन बनाए थे। पावरप्ले में बढ़िया शुरुआत की थी। इसे लेकर रहाणे ने कहा कि ‘हमने शानदार शुरुआत की और इसके बाद मैं अपने शॉट खेलना चाहता था और लय बनाए रखना चाहता था। मैंने अब तक अपनी सभी पारियों का लुत्फ उठाया है, मुझे अब भी लगता है कि सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।’
इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं रहाणे
आईपीएल 2023 में रहाणे का बल्ला रनों की बारिश कर रहा है। रहाण ने पहले ही मैच में मुंबई के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों में 209 रन बना लिए हैं।
उन्होंने पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ सिर्फ 29 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए और अपनी टीम को 49 रनों से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।