Home News IPL 2023: RCB को लगा तगड़ा झटका ग्लेन मैक्सवेल की फिटनेस को...

IPL 2023: RCB को लगा तगड़ा झटका ग्लेन मैक्सवेल की फिटनेस को लेकर अचानक आयी चौंका देने वाली खबर

0
IPL 2023: RCB को लगा तगड़ा झटका ग्लेन मैक्सवेल की फिटनेस को लेकर अचानक आयी चौंका देने वाली खबर

IPL 2023, Glenn Maxwell Fitness Update: RCB को लगा तगड़ा झटका आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में आरसीबी अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। उससे करीब एक हफ्ते पहले मैक्सवेल के बयान ने आरसीबी की टेंशन बढ़ा दी है।

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है और एक हफ्ते से भी कम का समय अब बाकी है। उससे पहले कई टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं। कई टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं तो कईयों की फिटनेस पर सस्पेंस है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पहले से ही जोश हेजलवुड के ना फिट होने से परेशान है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: संजू सैमसन की सैलरी मास्टर माइंड एमएस धोनी से भी ज्यादा, सैलरी जानकर चौंके फैंस

वहीं स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की फिटनेस भी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद आखिरी दो मैचों से भी मैक्सवेल को बाहर रहना पड़ा था। अब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अपनी फिटनेस पर खुद बयान दिया है।

ग्लेन मैक्सवेल ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि, भले ही उनके बाएं पैर की चोट अब सही हो गई हो लेकिन अभी भी उन्हें पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा।

उन्होंने कहा है कि,

अभी पूर्ण फिटनेस हासिल करने में कई महीने लगेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद वह एक पार्टी में गए थे जहां उनका पैर स्लिप होने के कारण वह गिर गए थे और उनके बाएं पैर में चोट आई थी। मैक्सवेल को इसके बाद ऑपरेशन कराना पड़ा था। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की और आखिरी दो वनडे मैचों से बाहर भी हो गए। अब वह आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: श्रेयस अय्यर की जगह ये खतरनाक खिलाड़ी बनेगा KKR का नया कप्तान, जानकर विरोधी टीमों के उड़े होश

RCB की बढ़ेगी चिंता

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों में जुटे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा कि, मेरा पैर अभी ठीक है लेकिन मुझे 100 प्रतिशत फिट होने में अभी कई महीने लगेंगे।

34 वर्षीय खिलाड़ी ने आगे यह भी कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि वह आरसीबी की तरफ से आईपीएल में अपनी भूमिका निभाने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि, मुझे उम्मीद है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान मेरा पैर ठीक रहेगा और मैं अपनी भूमिका निभाने में सफल रहूंगा।

उन्होंने फिट रहने की बात बोली जरूर है लेकिन उनके इस बयान से कहीं ना कहीं आरसीबी की चिंता बढ़ जरूर गई होगी। क्योंकि वह पहले वनडे के बाद से बाहर हैं और ट्रेनिंग में खुद को कितना सहज पाते हैं यह मैच के दिन ही पता चल पाएगा। आरसीबी को अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स में एमएस धोनी ने 6 साल पुराने खूंखार खिलाड़ी की करायी वापसी, गेंदबाजों की कुटाई तय

आरसीबी का पूरा स्क्वॉड

  • फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली
  • ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज
  • हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा
  • दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद
  • रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप
  • जोश हेजलवुड (चोटिल), महिपाल लोमरोर
  • फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा
  • सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टोप्ले, हिमांशु शर्मा
  • मनोज भांडगे, राजन कुमार,
  • अविनाश सिंह, सोनू यादव,
  • माइकल ब्रेसवेल।

इसे भी पढ़ें – भारत नहीं पाकिस्तान के नाम हैं बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा दिया है

Exit mobile version