IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बने काल, आगे बढ़कर लगाया तुफानी छक्का, आपको बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें सीजन में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया।
इस मैच में चेन्नई की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए 12 रनों से जीत हासिल की। चेन्नई की तरफ से टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर चमके। ऋतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों पर 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें – PAK vs NZ ODI Shedule: न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज की डेट शीट घोषित, यहाँ जानिए मैच का पूरा शेडूल
गायकवाड़ ने तूफानी अंदाज में कार में मारा डेंट
इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल मैदान पर किसी कंपनी की कार जरूर मौजूद होती है। इस कार पर कई बार गेंदे भी लग जाती है जिसे देखकर दर्शकों को खूब आनंद आता है। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में भी ऐसा ही मंजर देखने को मिला।
दरअसल, मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के पांचवें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर एक ऐसा जोरदार छक्का मारा जो सीधे मैदान से बाहर खड़ी टाटा की गाड़ी पर जा लगी। गायकवाड़ ने शॉट इतनी तेजी से मारा था कि बॉल तेजी से टकराई और कार पर डेंट भी लग गया। इसका वीडियो हर तरफ वायरल है।
टाटा को दान करने होंगे 5 लाख रुपए
बता दें कि नियमों के मुताबिक अगर कोई बॉल कार पर लगती है तो कार की कंपनी द्वारा 5 लाख रुपए दान किए जाएंगे। इसके तहत टाटा कंपनी अब गरीबों को डोनेट करेंगे। इस राशि का इस्तेमाल कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
ऋतुराज के छक्के से टूटी गाड़ी pic.twitter.com/FZhudfEyBZ
— Lokesh pandat (@LokeshS30714400) April 3, 2023
मैच का लेखा- जोखा
मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए मोईन अली ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
इसे भी पढ़ें – iPhone 14 खरीदें सिर्फ 38 हजार रुपये में, जानिए क्या है झक्कास Offer और उठाइये इस ऑफर का लाभ