Home News IPL 2023: संजू सैमसन ने इस दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़, लगायी...

IPL 2023: संजू सैमसन ने इस दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़, लगायी रिकॉर्ड की झड़ी

0
IPL 2023: संजू सैमसन ने इस दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़, लगायी रिकॉर्ड की झड़ी

IPL 2023: संजू सैमसन ने इस दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़, लगायी रिकॉर्ड की झड़ी आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है।

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स भले ही बीती रात पंजाब किंग्स से करीबी मुकाबला हार गई हो, लेकिन टीम के कप्तान संजू सैमसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। सैमसन ने 25 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के दम पर उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल करते हुए दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है।

इसे भी पढ़ें – Samsung जल्द ही लॉन्च करेगा 108MP कैमरा वाला फोल्डेबल तगड़ा Smartphone! , जानिए कब होगा लॉन्च

सैमसन ने अंजिक्य रहाणे को छोड़ा पीछे

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संजू सैमसन ने अंजिक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया है। सैमसन से पहले यह रिकॉर्ड रहाणे के नाम था, उन्होंने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी भी की थी। लेकिन अब यह रिकॉर्ड सैमसन के नाम हो गया है। सैमसन ने बीती रात 42 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और एक छक्का लगाया था।

सैमसन के 3096 रन पूरे

बता दें कि अंजिक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 3098 रन बनाए है। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन रन बनाते ही संजू ने अंजिक्य को पीछे छोड़ दिया। संजू सैमसन के राजस्थान की तरफ से 3140 रन पूरे कर लिए हैं। संजू सैमसन और अंजिक्य रहाणे के बीच एक कॉमन बात यह भी है कि दोनों ही बल्लेबाजों राजस्थान की तरफ से खेलते हुए अब तक 2-2 शतक लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: Punjab Kings से हार के बाद Sanju Samson ने दिया चौकाने वाला रिएक्शन, इस खतरनाक खिलाड़ी को बताया हार की वजह

सैमसन और रहाणे के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शेन वॉटशन का नंब आता है, जिन्होंने 2474 रन राजस्थान रॉयल्स के लिए बनाए हैं। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन में आईपीएल के फाइनल में भी पहुंची थी। हालांकि टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: Shikhar Dhawan ने तूफानी पारी खेलकर तोड़ा IPL में Virat Kohli का धांसू रिकॉर्ड

Exit mobile version