Home News IPL 2023: संजू सैमसन ने संडे को बनाया सुपर संडे 2 मुकाबलों...

IPL 2023: संजू सैमसन ने संडे को बनाया सुपर संडे 2 मुकाबलों के बाद पूरी तरह बदल गया Points टेबल का समीकरण, यहाँ देखें पॉइंट टेबल

0
IPL 2023: संजू सैमसन ने संडे को बनाया सुपर संडे 2 मुकाबलों के बाद पूरी तरह बदल गया Points टेबल का समीकरण, यहाँ देखें पॉइंट टेबल

IPL 2023: सुपर संडे के 2 मुकाबलों के बाद Points टेबल का समीकरण एक बार फिर बदल चुका है। मुंबई और राजस्थान(Mumbai and Rajasthan) की जीत से तालिका में बड़ा उथल पुथल देखने को मिल रहा है। जहां मुंबई की जीत से उनको अच्छा खासा फायदा मिला है। वही राजस्थान के जीत के बाद एकदम से प्वाइंट्स टेबल का स्वरूप बदल गया है।

अब जैसे जैसे यह लीग आगे बढ़ता रहेगा वैसे वैसे पॉइंट्स टेबल का समीकरण और ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जाएगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि इन दो टीमों की जीत के बाद अब प्वाइंट्स टेबल का क्या समीकरण है और कौन सी टीम का प्लेऑफ में जगह बनता नजर आ रहा है तो कौन सी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होती दिख रही है।

इसे भी पढ़ें – आईपीएल के बीच विराट कोहली ने लिया हैरान कर देने वाला फैसला, जानकर क्रिकेट फैंस को लगा तगड़ा झटका

किस टीम का क्या है पोजीशन।

अब बात पॉइंट्स टेबल की करें तो इसमें सबसे ऊपर राजस्थान रॉयल 8 Points के साथ सबसे ऊपर है इनका नेट रन रेट+1.354 है।

दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स(Lucknow Super Giants) 6 Points के साथ बनी हुई है इनका नेट रन रेट+0.761 है। तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटन है इनका भी 6 Points है इनका नेट रन रेट+0.192 है । चौथे स्थान पर 6 Points के साथ पंजाब किंग्स है इनका नेट रन रेट-0.109 है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका क्रिकेट के मैदान पर अब नहीं दिखेगा महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान, फैंस के लिए शॉक्ड कर देने वाली खबर

पांचवें पर 4 Points के साथ केकेआर बनी हुई है इनका नेट रन रेट+ 0.320 है। छठे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग है जिनका भी 4 Points है और इनका नेट रन रेट+0.225 है। सातवें पर आरसीबी है इनका भी 4 Points है और नेट रन रेट-0.316 है।

आज के मुकाबले में मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस अब 4 Points के साथ आठवें स्थान पर आ चुकी है भारत अगर इनकी नेट रन रेट की करे तो इनका नेट रन रेट-0.389 है। नौवें स्थान पर हैदराबाद 4 अंक के साथ बनी हुई है और इनका नेट रन रेट-0.822 है। वही 5 में से 5 मुकाबले हारकर दिल्ली दसवें स्थान पर जीरो अंक के साथ है और इनका नेट-1.488 है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023, RCB vs CSK: “कौन मचाएगा धमाल?”, गेंदबाज या बल्लेबाज जानिए चिन्नास्वामी में किसका रहेगा बोलबाला? यहां जानिए लाइव पिच रिपोर्ट

Exit mobile version