Shardul thakur: आईपीएल 2023 के नौवें मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच के हीरो शार्दूल ठाकुर रहे, जिन्होंने 29 बॉल पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपनी टीम को पहले 200 का आंकड़ा पार कराया फिर 81 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
शार्दूल ने सहवाग को लेकर कही ये बात
मैच के बाद शार्दुल ठाकुर ने टीम के साथी रहमनुल्लाह गुरबाज के साथ बातचीत में खुलासा किया है कि इस तरह की हिटिंग उन्होंने वीरेंद्र सहवाग से ही सीखी है। दरअसल, बातचीत के दौरान गुरबाज ने शार्दुल को बताया कि उनके लिए वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया है, ये बात सुनते ही शार्दूल ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि ‘ पा जी ये सब आपसे ही तो सीखा है। आप तो गुरू हो क्लीन हिटिंग के। आपसे अच्छा कौन मारता है फास्ट बॉलिंग को। हम तो आपको देख-देख के ही सीखे हैं।’
इसे भी पढ़ें – LSG vs SRH: “किसका बोलबाला गेंदबाज या बल्लेबाज” जानिए लखनऊ की सरजमीं पर कौन किस पर भारी ?
Of sparkling knocks, a special @virendersehwag tweet & relishing @iamsrk's presence 😎 🌟
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦 this interview special with @imShard & @RGurbaz_21 from Eden Gardens 👌 👌 – By @28anand
Full Interview 🎥 🔽 #TATAIPL | #KKRvRCB | @KKRidershttps://t.co/8bXwtvbTXB pic.twitter.com/xm7wmcWOZT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023
शार्दूल ने ठाकुर के साथ 103 रनों की साझेदारी की
आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने एक वक्त 89 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। इस मुश्किल वक्त में शार्दूल आए और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 103 रनों की साझेदारी की और आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।
Lord Shardul .. Lord Rinku ..
Zabardast clean hitting #RcbvKKR— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 6, 2023
123 रन पर सिमट गई आरसीबी
शार्दूल ने अपनी तूफानी पारी में 29 गेंद लीं और 9 चौके के साथ 3 छक्के ठोक 64 रन बनाए। मैच के बाद से ही शार्दुल की इस पारी की चर्चा चारों तरफ हो रही है।
अगर मैच की बात करें तो केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 204 रन बनाए थे। 205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी 17.4 ओवरों में 123 रन बनाकर आलआउट हो गई।
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने Rabada और लिविंगस्टोन की वापसी को लेकर दिया बड़ा अपडेट, इस मैच के दौरान हो सकती है वापसी