Friday, November 22, 2024
HomeNewsIPL 2023: फाइनल मैच से शुभमन गिल की सबसे बड़ी कमजोरी खुलासा...

IPL 2023: फाइनल मैच से शुभमन गिल की सबसे बड़ी कमजोरी खुलासा , बन सकता है IPL फाइनल हार की वजह

IPL 2023 Final, GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब सोमवार को रिजर्व डे पर फाइनल मैच खेला जाएगा।

इस मैच में सभी की निगाहें एक बार फिर से गुजरात टाइटंस के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल पर होगी जो कि बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है वहीं दूसरी ओर कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने गिल की सबसे बड़ी कमजोरी बताई है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Final : Big News! अहमदाबाद में दोनों टीमों के बीच फ़ाइनल आज, जानिए कितने बजे होगा टॉस

शुभमन गिल ने ज्यादातर रन पहली पारी में बनाए- आकाश चोपड़ा

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले गुजरात के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल(Shubman Gill) की परफॉर्मेंस पर चर्चा की। उनके मुताबिक शुभमन गिल(Shubman Gill) ने अब तक इस सीजन में ज्यादातर रन पहली पारी में ही बनाए हैं। उनके मुताबिक दूसरी पारी में गिल का औसत कम हो जाता है तो कि टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि’ अगर शुभमन गिल(Subhman gill) पहले बल्लेबाजी करते हैं तो उनका औसत 100 के करीब का है। उन्होंने यहां एक से अधिक शतक और अर्धशतक लगाए हैं। इनमें ज्यादातर रन पहले बल्लेबाजी करते हुए आए हैं।’

दूसरी पारी में गिल का औसत बेहद कम- आकाश चोपड़ा

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि – गिल ने इस सीजन के पहले मैच में सीएसके(csk) के खिलाफ रन बनाए हैं और इसके बाद भी रन बनाए हैं।

लेकिन जब टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही होती है इस दौरान उनका औसत 100 से गिरकर 40 का हो जाता है। हालांकि दूसरे के नजरिए से देखें तो यह बहुत अच्छा है। लेकिन अगर गिल के नजरिए से देखें तो यह कम लगता है, जो एक बड़ा अंतर है।’

IPL 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन

बता दें कि गिल इस सीजन में बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 16 मुकाबलों में 60.79 के शानदार औसत से 851 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 3 शतक और चार अर्धशतक भी जड़े हैं। वे अगर इस मैच में 122 रन बना लेते हैं तो कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

इसे भी पढ़ें – शुभमन गिल की तुलना इस पृथ्वी शाह से करके इस इस दिग्गज ने पृथ्वी शाह का बनाया मजाक

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments